
करण जौहर ने बचपन को लेकर की बात।
Karan Johar News: बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले प्रोड्यूसर करण जौहर सुर्खियों में हैं। जल्द उनकी फिल्म धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है। इसी बीच करण जौहर ने अपने बचपन के उस काले सच के बारे में खुलकर बात की जिससे कई लोग अंजान हैं। करण जौहर ने बताया कि उन्हें लगता था कि वह बाकी लोगों से काफी अलग हैं, वह वैसे नहीं हैं जैसा हर कोई होता है। उनके साथ कोई कभी खेलना नहीं चाहता था, क्योंकि उनके भागने और बात करने का तरीका अलग था।
करण जौहर ने जय शेट्टी से खास बातचीत की। इस दौरान करण जौहर से उनके बचपन और उनके दोस्तों के बारे में सवाल किया गया। जवाब में करण जौहर ने बताया, “मैं अपनी उम्र के लड़कों और बच्चों से काफी अलग महसूस करता था। मैं वैसा नहीं था जैसे वह लोग थे”
करण जौहर ने आगे कहा, “80 के दशक में, मुझे नहीं पता कि मैं मेरा हेडस्पेस कैसा था क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्या हूं। मुझे लगता था मैं बहुत अलग हूं। मुझे बताया गया कि जो और जितना मुझमें होना चाहिए मैं उससे ज्यादा लड़कियों जैसा हूं। मैं अलग तरह से चलता था, भागता था और अलग तरह से बात करता था। मेरे जीवन के चुनाव, मेरे शौक, सब अलग बाकी लोगों से अलग थे।”
करण जौहर ने आगे कहा, “जब हम छोटे थे हम अपार्टमेंट्स में रहते थे। उस समय सभी बच्चे शाम को नीचे पार्क में खेलने जाते थे। मैं भी जाता था। मैं फुटबॉल टीम का हिस्सा बनना चाहता था। मैं क्रिकेट खेलना चाहता था। लेकिन कोई मुझे नहीं चुनता था क्योंकि मैं उतना अच्छा नहीं था। मैं उतना स्पोर्टी नहीं था। मैं उतना लड़का या मर्द नहीं था। फिल्म प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि उनके शौक और रुचि उनकी उम्र के अन्य लड़कों से मेल नहीं खाती थी और यही वजह हैं वह खुद को अलग महसूस करते थे। इन चीजों का मुझ पर गहरा असर पड़ा था।”
करण जौहर ने आगे अपने काम को लेकर भी बात की। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने में मदद के लिए आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान को श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार शुरू में उनके पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के खिलाफ था, लेकिन चोपड़ा ने उनकी मां को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सेट पर उन्हें असिस्टेंट बनने के लिए मना लिया। बाद में, शाहरुख खान ने भी करण जौहर के डायरेक्शन पर भरोसा जताया, जिससे उनके करियर की शुरुआत हुई। आगे करण जौहर ने कहा मैं आज जो कुछ भी हूं, वह सब आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान की बदौलत हूं।
Updated on:
25 Jul 2025 12:40 pm
Published on:
25 Jul 2025 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
