14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहिद के बाद करीना भी कर रहीं दूसरे बच्चे की प्लानिंग! इस टॅाक शो में बताई दिल की बात

करीना हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के शो 'Starry Nights 2 Oh! ' में मेहमान बनीं। इस चैट शो में करीना ने खुलासा किया कि वो और सैफ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 11, 2018

kareena kapoor and saif ali khan planning for second baby

kareena kapoor and saif ali khan planning for second baby

बॅालीवुड स्टार करीना कपूर देश की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें बेबो के नाम से मशहूर करीना हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के शो 'Starry Nights 2 Oh! ' में मेहमान बनीं। इस चैट शो में करीना ने खुलासा किया कि वो और सैफ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन ये सब 2 साल बाद होगा।

ये भी पढ़ें: परिणीति-अर्जुन ने कराया फेमस मैग्जीन के लिए फोटोशूट, लोगों ने The Red Hot कपल

जी हां, जब शो के दौरान करीना से दूसरे बच्चे के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, '2 साल बाद।' पर इसपर अमृता अरोड़ा ने तुरंत जवाब दिया, 'मैंने करीना से कह दिया है, जब वो दोबारा से प्रेग्नेंट होने का फैसला करे तो मुझे बता दें। क्योंकि मैं ये देश छोड़कर चली जाऊंगी।'

ये भी पढ़ें: कंगना के इस रवैये को देखते हुए 'पंगा' फिल्म निर्देशक ने लिया ये बड़ा फैसला! शूट से पहले करवाएंगी ये काम!

बता दें, तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था। अपने जन्म के बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा उतावले रहते हैं। तैमूर की हर तस्वीर वायरल हो जाती है।

ये भी पढ़ें: SPECIAL SCREENING: स्टार्स को पसंद आई अनुराग की फिल्म 'मनमर्जियां', ट्वीट कर मिल रहीं बधाईयां

अगर करीना के कॅरियर की बात करें तो हाल में वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आई थीं। इस मूवी ने शानदार कमाई की थी। अब वह जल्द ही फिल्म 'तख्त' और अक्षय कुमार के साथ 'गुडन्यूज' में दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें: KASAUTI ZINDAGI KI PROMOTION: मुंबई में प्रेरणा-अनुराग की लगीं 23 फीट ऊंची मूर्तियां

ये भी पढ़ें: आयुष के साथ कॉलेेेेज गर्ल का Dance Face Off, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: दंगल' के इस इंजीनियर की जान बचाने आधी रात को अस्पताल भागे आमिर खान