
Kareena Kapoor Congratulates Saif Ali Khan Son Ibrahim On His Birthday
नई दिल्ली। आज बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ( Saif ALi Khan ) के बेटे इब्राहिम अली खान ( Ibrahim Ali Khan Birthday ) का जन्मदिन है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर हर कोई इब्राहिम को बर्थडे विश करता हुआ नज़र आ रहा है। इस बीच इब्राहिम की दूसरी मां यानी कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने भी उन्हें विश किया। करीना ने सोशल मीडिया पर इब्राहिम की एक खूबसूरत सी तस्वीर पोस्ट की है। जिस पर उन्होंने एक स्पेशल मैसेज लिखा है।
करीना ने किया इब्राहिम को बर्थडे विश
बेबो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे बॉय यानी कि इब्राहिम की एक तस्वीर पोस्ट की है। यह ब्लैक एंड वाइट तस्वीर है। जिसमें इब्राहिम शर्ट के बटन खोलकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इब्राहिम की यह कूल तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा है कि 'हैप्पी बर्थडे हैंडसम', साथ ही 'हे गुड लुकिंग' और बर्थडे कप केक का इमोजी भी बनाया है। जो देखने में बेहद ही क्यूट लग रहा है।
एक्ट्रेस अमृता सिंह के बेटे हैं इब्राहिम
आपको बता दें इब्राहिम सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं। साल 1991 में सैफ ने अमृता संग शादी की थी। जो साल 2004 में टूट गई थी। अमृता संग सैफ के दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटी सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) भी हैं। वहीं अब करीना संग भी सैफ के दो बच्चे हो गए हैं। हाल ही में करीना ने तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) के बाद दूसरे बेटे को जन्म दिया है।
Published on:
05 Mar 2021 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
