नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2021 11:37:50 am
Shweta Dhobhal
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद एक किताब लॉन्च की थी। जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर छोड़ी से बड़ी बात का जिक्र किया था। किताब करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स पर भी सबका ध्यान केंद्रित किया था। जिस पर खूब बवाल हुआ था। वहीं अब करीना ने इस विषय पर सफाई देते हुए बताया है कि क्यों उन्होंने इसका जिक्र उन्होंने किताब में किया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने के बाद से चर्चाओं में बनी हुई हैं। प्रेग्नेंसी के बाद करीना ने अपनी किताब लॉन्च की थी। जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर छोटी-छोटी बातों को खूबसूरती से जिक्र किया है। इस किताब में करीना ने प्रेग्नेंसी के दिनों में सेक्स करने और सेक्स पॉजिशन के बारें तक में बताया था। सेक्स लाइफ के बारें में जानकारी देने पर करीना अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जानबूझकर किताब में सेक्स ड्राइव को मेंशन किया है।