
Kareena Kapoor Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। करीना इस वक्त प्रेग्नेंट हैं और वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। हालांकि इन दिनों भी वह लगातार शूट करने का काम कर रही हैं। अब हाल ही में करीना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह बेबी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
इस तस्वीर को करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। उन्होंने पिंक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है और बेबी बंप पर हाथ रखते हुए सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, “हम दो लोग, शूटिंग सेट पर।” उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही फैंस इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने पहले तैमूर को जन्म दिया था। तैमूर का जन्म होते ही वह स्टार बन गए थे। पैपराजी उनकी एक तस्वीर पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे में करीना के दूसरे बच्चे को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं।
हाल ही में दूसरे बच्चे का नाम पूछे जाने पर करीना ने बताया कि तैमूर के नाम पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में उन्होंने और सैफ ने सोचा तक नहीं था कि ऐसा होगा। ऐसे में अब उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के नाम के बारे में कोई प्लानिंग नहीं की है। करीना ने यह बात अपने चैट शो 'वॉट विमन वॉन्ट' के दौरान नेहा धूपिया से कही। नेहा ने करीना से पूछा था कि प्रेग्नेंसी के बारे में बताने पर दोस्तों और परिवार वालों ने बच्चे का नाम क्या सुझाया? इस पर करीना जवाब देती हैं कि 2016 में तैमूर के नाम को लेकर हुए विवाद के बाद मैंने और सैफ अली खान ने अभी तक अपने दूसरे बच्चे के नाम के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन यह लास्ट मिनट सरप्राइज होगा।
Published on:
14 Dec 2020 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
