10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई Ranbir Kapoor की फिल्म को लेकर Kareena Kapoor ने दिया चौंकाने वाला बयान, सुनकर एक्टर का टूट जाएगा दिल

हाल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। वहीं अब उनकी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने उनकी फिल्म को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो एक्टर को निराश कर सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 06, 2022

भाई Ranbir Kapoor की फिल्म को लेकर Kareena Kapoor ने दिया चौंकाने वाला बयान

भाई Ranbir Kapoor की फिल्म को लेकर Kareena Kapoor ने दिया चौंकाने वाला बयान

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। दोनों की ये फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इन दिनों दोनों स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी इस फिल्म को लेकर यूजर्स बायकॉट की मांग उठा रहे हैं। देखा जाए तो ये समयबॉलीवुड फिल्मों पर काफी भारी पड़ रहा है, क्योंकि हर फिल्म के रिलीज से पहले उसके बायकॉट की मांग उठती है और फिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित होती है।

इस साल कई बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से एक दो बॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर बाकी सभी फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुई। साथ ही साउथ ही एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इसी बीच अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर लगातार मीडिया के जरिए लोगों से अपनी फिल्म को देखने के लिए प्रोत्साहित करती हुई नजर आ रही हैं।

ऐसे में जब करीना कपूर से भाई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फिल्म 'शमशेरा' की असफलता पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दे डाला। एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं कोई नहीं होती किसी भी एक फिल्म पर कुछ बोलने वाली। मैंने वो फिल्म देखी नहीं है और दूसरी बात हर कोई इसे अपनी तरह से देखता और समझता है'।

यह भी पढ़ें:'Darlings' को थिएटर्स में क्यों नहीं किया गया रिलीज? Alia Bhatt ने बताई इसकी बड़ी वजह


करीना कपूर ने आगे कहा कि 'हर कोई अपनी फिल्म को अलग-अलग तरह से ट्रीट करता है। जैसा मैंने कहा कुछ लोग अपनी फिल्मों से बहुत अटैच होते हैं और कोई-कोई नहीं होता'। वहीं करीना की इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर को ये बात अच्छी नहीं लगेगी कि उनकी बहन करीना ने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है। वहीं इस फिल्म के जरिए रणबीर ने 5 साल बात बड़े पर्दे पर वापसी की थी।

उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक सिर्फ 40.45 करोड़ की ही कमाई की। इस फिल्म के बाद वो अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ 'बह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। दोनों की ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके बाद अब रणबीर को इस फिल्म से कुछ उम्मीदे हैं।

यह भी पढ़ें: 'अल्लाह को भी तीनों खान का घमंड पसंद नहीं', बॉलीवुड एक्टर ने Salman, Shah Rukh और Aamir की ऐसे की खिंचाई