Avatar2 Actress Kate Winslet and Kareena Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सोशल मीडिया पर (Avatar: The Way of Water) 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की एक्ट्रेस केट विंसलेट (Kate Winslet) के बारें में ऐसी बातें कही है कि अब करीना कपूर के फैंस भी उनको इस बात के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि करीना कपूर ने केट विंसलेट की तारीफों के पुल बांधे हैं, करीना ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें केट विंसलेट की बात बेहद पसंद आई है। दरअसल, केट ने एक मैगजीन के इंटरव्यू में कहा कि 'आजकल फिल्म मेकर्स लगातार युवा एक्टर्स की तलाश में रहते हैं, जिसकी वजह से सीनियर एक्टर्स को रिप्लेस होने के डर में जीना पड़ता है।' केट की यही बात करीना के दिल को छू गई। Kareena Kapoor r जमकर सोशल मीडिया पर केट की तारीफ कर रही हैं। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर केट की फोटो के साथ एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।
केट का बयान
एक मैगजीन के इंटरव्यू में केट विंसलेट ने कहा ‘मेरे पास कुछ बेहतरीन रोल मॉडल थे, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि लोग मुझे लगातार ढूंढ रहे थे। जबकि अब, हम लगातार युवा एक्टर्स की तलाश कर रहे हैं, जिसकी वजह से हम सीनियर एक्टर्स के दिमाग में एक उलझन सी चलती रहती है कि हमें यहां नहीं होना चाहिए, कोई हमसे बेहतर होने वाला है, अब हमें ये सब स्टारडम भूल जाना चाहिए।’
यह भी पढ़ें : एकदम कड़क फिल्म है 'गोविंदा नाम मेरा', फैंस के लिए है फिल्म में सरप्राइज
Kareena Kapoor ने किया केट का सपोर्ट
केट विंसलेट के बयान पर करीना कपूर ने अपनो सोशल मीडिया साइट पर लिखा ‘केट तुम सबसे बेस्ट हो’। इसके साथ ही करीना ने स्टोरी के साथ रेड हार्ट वाले दो इमोजी भी शेयर किए। तो वहीं अनुष्का शर्मा ने करीना कपूर के इस पोस्ट को सपोर्ट करते हुए लिखा ‘आखिरकार उसने कह दिया’। इसके साथ ही anushka sharma ने वाइट कलर के हार्ट इमोजी शेयर किए।
यह भी पढ़ें : समुद्र किनारे दिखा Urfi Javed का हॉट अंदाज
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के बाद इन हसीनाओं ने दिखाया 'बेशर्म रंग'
'Avatar: The Way of Water' रिलीज होते ही धमाल मचा रही है। केट विंसलेट की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर‘ आज यानी की 16 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 2009 में आई ‘अवतार’ का सीक्वल है और ये पहली फिल्म की रिलीज के एक दशक के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
यह भी पढ़ें : आलिया नहीं ये तो किसी और के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर
Published on:
16 Dec 2022 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
