Published: Aug 15, 2021 01:59:22 pm
पवन राणा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का कहना है कि दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने सरोगेसी पर विचार किया था। सरोगेसी अपनाने के आइडिया पर सैफ ने साफ कहा था कि अगर हम बच्चे कर सकते हैं, तो हमें ट्राई करना चाहिए। करीना और सैफ ने दोनों बच्चों के लिए सरोगेसी अपनाने से इंकार किया।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान इस साल फरवरी में दूसरे बेटे के पैरेंट्स बने। करीना ने पिछले दिनों अपनी बुक में दूसरे बेटे के नाम का खुलासा किया। नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कपल को ट्रोल किया। एक्ट्रेस ने हाल ही एक बातचीत में बताया है कि वे चाहती थीं कि दूसरे बेबी के लिए सरोगेसी का सहारा लिया जाए। आइए जानते हैं इस पर क्या कहा सैफ अली खान ने—