scriptKareena Kapoor wanted surrogacy for second baby, read Saif Ali reply | सरोगेसी से दूसरा बेबी चाहती थीं करीना, सैफ अली ने कहा- हमें खुद क्यों नहीं ट्राई करना चाहिए? | Patrika News

सरोगेसी से दूसरा बेबी चाहती थीं करीना, सैफ अली ने कहा- हमें खुद क्यों नहीं ट्राई करना चाहिए?

Published: Aug 15, 2021 01:59:22 pm

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का कहना है कि दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने सरोगेसी पर विचार किया था। सरोगेसी अपनाने के आइडिया पर सैफ ने साफ कहा था कि अगर हम बच्चे कर सकते हैं, तो हमें ट्राई करना चाहिए। करीना और सैफ ने दोनों बच्चों के लिए सरोगेसी अपनाने से इंकार किया।

kareena_kapoor_khan.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान इस साल फरवरी में दूसरे बेटे के पैरेंट्स बने। करीना ने पिछले दिनों अपनी बुक में दूसरे बेटे के नाम का खुलासा किया। नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कपल को ट्रोल किया। एक्ट्रेस ने हाल ही एक बातचीत में बताया है कि वे चाहती थीं कि दूसरे बेबी के लिए सरोगेसी का सहारा लिया जाए। आइए जानते हैं इस पर क्या कहा सैफ अली खान ने—

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.