
Karim Morani
फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दोनों बेटियों शजा और जोया कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। करीम की दोनों बेटियां घर पर वापस आ गई हैं, लेकिन करीम दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर सामने आने के बाद उनके घर में दहशत का माहौल है। दूसरी बार पॉजिटिव आने से पूरा परिवार करीम को लेकर बेहद चिंतित है, क्योंकि वह 60 वर्ष से ऊपर के हैं और हार्ट पैसेंट है। वह पहले ही दो बार दिल के दौरे पड़ चुका है और उसकी बाईपास सर्जरी भी हुई है। फिलहाल उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के एक प्राईवेट अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है और कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं। रिपोर्ट ने करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि पहली बार जब बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी तो परिवार के सभी लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी छोटी बेटी और करीम दोनों पॉजिटिव पाए गएं। इन सभी को जुहू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों बेटियां ठीक होकर वापस आ गई वहीं करीम को अभी अस्पताल में रहना पड़ेगा। करीम का दूसरा टेस्ट दुर्भाग्य से पॉजिटिव है।
Published on:
14 Apr 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
