
kartik-aaryan
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। कार्तिक ने अपनी शादी के लिए लड़की को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी होने वाली वाइफ कैसी होगी। हाल ही में कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जैसी किसी लड़की से शादी करना चाहेंगे। कार्तिक कई बार दीपिका की तारीफ कर चुके हैं। दीपिका भी कार्तिक के पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करती रहती हैं।
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कार्तिक से पूछा गया कि वह कैसी लड़की से शादी करना चाहेंगे? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'मैं दीपिका पादुकोण जैसी लड़की से शादी करना चाहूंगा।' कार्तिक ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि दीपिका को जिस तरह अपने पति पर गर्व रहता है। वह देखकर अच्छा लगता है। दीपिका इंटरव्यू या सोशल मीडिया पर अपने पति रणवीर सिंह की खूब तारीफ करती रहती हैं। जब कार्तिक की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' रिलीज हुई थी तब दीपिका और कार्तिक ने एयरपोर्ट पर धीमे-धीमे सॉन्ग पर डांस किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उस वक्त कार्तिक ने दीपिका के साथ फोटो शेयर करते हुए यह भी लिखा था, 'है किसी डायरेक्टर में दम।'
View this post on InstagramA post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla) on
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के रैपिड फायर सेशन के दौरान कार्तिक से पूछा गया कि वह किसके साथ एक आइलैंड में फंसना चाहेंगे। इसके जवाब में उन्होंने करीना कपूर खान का नाम लिया था। अभिनेता का कहना है कि करीना उनकी फेवरेट हैं। आपको बता दें कि कार्तिक और करीना ने इससे पहले डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो के लिए साथ में रैंप वॉक किया था। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
Published on:
04 Jun 2020 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
