29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक आर्यन ने ठुकराई एकता कपूर की फिल्म, सामने आई चौंकाने वाली वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार एकता, कार्तिक को कम फीस दे रही है इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया है। कार्तिक जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
Kartik Aaryan Ekta Kapoor

Kartik Aaryan Ekta Kapoor

अभिनेता Kartik Aaryan एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहे हैं। कार्तिक के पास अभी कई प्रोजेक्ट है। टीवी क्वीन Ekta Kapoor ने अभिनेता को एक फिल्म ऑफर की थी, जिसे कार्तिक ने ठुकरा दिया है। पहले माना जा रहा था कि उन्होंने डेट्स की वजह से मना किया है। अब खबर आ रही है कि कार्तिक फीस की वजह से इस मूवी को नहीं कर रहे है।

एक रिपोर्ट के अनुसार एकता अभिनेता को कम फीस दे रही है इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया है। कार्तिक जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। इसको अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाले हैं। इसमें एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी भी मुख्य भूमिका में हैं।

कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस समय हम सबको एक साथ देश के साथ खड़े होने की जरुरत है। मैं जो भी हूं मैंने जितना भी कमाया है वह बस इस देश के लोगों के कारण ही है और मैं हम सबके लिए PM CARES Fund में 1 करोड़ रुपए का योगदान कर रहा हूं। मैं अपने देशवासियों से भी मदद करने की अपील करता हू