
katrina kaif
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने फिल्मी सफर पर किताब लिखने जा रही हैं। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया। बी टाउन इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना चुकी अदाकारा कैटरीना का कहना है कि इस किताब में वह अपने सफर के तमाम उतार-चढ़ावों के बारे में बताएंगी।
कैटरीना ने एक इंटरव्यू में किताब को लेकर कही बात
इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने कहा, 'मैंने इसके लिए खुद को तैयार किया है। मैं इस पर शायद कभी किताब भी लिखूं इसलिए अभी इसका जवाब नहीं दूंगी। मैं यकीनन इस पर एक किताब लिख सकती हूं। मैं जिंदगी के प्रति संतुलित रवैया रखती हूं। असफलताओं और कठिन समय को भी स्वीकार करना चाहिए। यह आपके सबसे बड़े टीचर होते हैं। जब आप इनसे निपट लेते हैं तो ऊपर चढ़ते जाते हैं। मैं लगातार इस पर काम कर रही हूं।'
कैटरीना का फिल्मी सफर
‘टाइगर जिंदा है’,'जिंदगी मिलेगी ना दुबारा' जैसी हिट फिल्में दे चुकी कैटरीना ने अपने 15 सालों के कॅरियर में कई मुश्किलों का सामना किया है। एक वक्त था जब कैटरीना ने लगातार फ्लॅाप फिल्में दी थी, इसके बावजूद आज वह एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। कैटरीना का कहना है कि वह हमेशा से एक बड़ी मूवी स्टार बनने का सपना देखती थीं। और आज उनका यह सपना पूरा हो चुका है।
कैटरीना की अपकमिंग फिल्में
कैटरीना का फिल्मी सफर 2003 में फिल्म ‘बूम’ से शुरू हुआ था। हिंदी ठीक से न बोलने के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज वह उस मुकाम पर हैं जहां सारी दुनिया उन्हें जानती है। बता दें इन दिनों कैट सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के शूट्स में व्यस्त हैं। इतना ही नहीं जल्द ही वह बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में भी नजर आने वाली हैं।
Updated on:
26 Mar 2018 11:16 am
Published on:
26 Mar 2018 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
