scriptKatrina Kaif Refuses To Join Vicky Kaushal In Koffee With Karan 7 | Katrina Kaif ने पति Vicky Kaushal के साथ Koffee With Karan में आने से किया इनकार? | Patrika News

Katrina Kaif ने पति Vicky Kaushal के साथ Koffee With Karan में आने से किया इनकार?

Published: Jul 09, 2022 12:56:23 pm

Submitted by:

Vandana Saini

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) का 7वां सीजन शुरू हो चुका है. वहीं खबरों की माने तो इस बार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ आने से इंकार कर दिया.

Katrina Kaif ने पति Vicky Kaushal के साथ Koffee With Karan में आने से किया इनकार
Katrina Kaif ने पति Vicky Kaushal के साथ Koffee With Karan में आने से किया इनकार
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले फेमल शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के 7वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो के पहले दिन रणवीर सिंह (Ranveer SIngh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साथ में नजर आए थें. वहीं अब खबर आ रही है कि शो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शो में आने से मना कर दिया. हाल में 7 जुलाई को शो के होस्ट करण जौहर ने अपने शो के एक नए एपिसोड की रिकॉर्डिंग कर रहे थे.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.