scriptHollywood Actor Brad Pitt Is Suffering From Rare Disorder Prosopagnosia | 'कोई नहीं समझता मेरा दर्द', हॉलीवुड एक्टर Brad Pitt की इस अजीब बीमारी का कोई नहीं करता यकीन | Patrika News

'कोई नहीं समझता मेरा दर्द', हॉलीवुड एक्टर Brad Pitt की इस अजीब बीमारी का कोई नहीं करता यकीन

Published: Jul 09, 2022 11:06:28 am

Submitted by:

Vandana Saini

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वो एक अजीब बीमारी से जूझ रहे हैं. ब्रैड ने बताया कि जब भी वो अपनी इस बीमारी के बारे में किसी से बात करते हैं तो कोई उनकी बात पर विश्वास नहीं करता है.

हॉलीवुड एक्टर Brad Pitt को ऐसी अजीब बीमारी कोई नहीं करता यकीन
हॉलीवुड एक्टर Brad Pitt को ऐसी अजीब बीमारी कोई नहीं करता यकीन
हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने हाल में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने ये दुख भी जाहिर किया कि कोई उनकी बीमारी के बात पर यकीन नहीं करता. हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में ब्रैड पिट ने बताया कि वो एक बेहद ही रेयर बीमारी से जूझ रहे है, लेकिन कोई भी उनकी बात पर विश्वास नहीं करता. इंटरव्यू में ब्रैड पिट ने बताया कि 'वे Prosopagnosia नाम के एक रेयर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं'. इस बीमारी का मतलब फेस ब्लाइंडनेस से है. 58 साल के ब्रैड पिट ने जीक्यू मैगजीन से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में बात की.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.