9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Katrina Kaif को इन चीजों से हुआ करती थी ‘घबराहट’, ऐसे किया करती थीं सामना

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस को एक ऐसी दिकक्त थी, जिसकी वजब से उन्हें बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 28, 2022

Katrina Kaif ऐसे किया करती थीं अपनी घबराहट का सामना

Katrina Kaif ऐसे किया करती थीं अपनी घबराहट का सामना

इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ-साथ कई और प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं. कैटरीना का नाम आज के समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है. कटरीना कैफ ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्म सलमान खान (Salman Khan) के साथ की हैं.

दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद भी किया जाता था. साल 2019 में भी कैटरीना कैफ फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ नजर आई थीं, जिसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसी फिल्म की रिलीज के दौरान कैटरीना ने अपनी एक दिक्कत के बारे में बताया था, जिसके चलते उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया था कि 'कैसे उन्होंने अपने डर और घबराहट पर काबू पाना सीखा है'. आपको जानकर हैरानी होगी कि कटरीना भी एंग्जाइटी इश्यूज का शिकार रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज से पहले सरेआम जलाए गए Aamir Khan के पोस्टर, एक्टर को मिली धमकी

आलिया और दीपिका का दिया उदाहरण

साल 2019 में कटरीना कैफ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने एंग्जाइटी इश्यू को लेकर बातचीत की और इस बारे में खुलासे किए, जिसके दौरान उन्होंने इसके लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भी तारीफ की थी. कैटरीना ने आलिया के बारे में करते हुए कहा था कि 'एंग्जाइटी के मामले में It’s okay not to be okay'. कटरीना कैफ ने कहा कि 'ये अपने आप में एक बहुत बड़ा बयान है'. साथ ही कटरीना ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बारे में बता की और बताया कि 'कैसे वो भी अपने डिप्रेशन से स्ट्रगल कर चुकी हैं'.

हर आइडिया पर गौर करने की जरूरत नहीं

जब कटरीना से जब एंग्जाइटी इश्यूज को लेकर सवाल किया गया तो इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि 'मेरे मामले में मैंने किताबों और बाकी चीजों से सीखा कि आपको अपने हर एक आइडिया या हर एक इमोशन का गुलाम होने की जरूरत नहीं है जो आपके मन में आते हैं. आपको अपने मानसिक दबाव तले कुचले जाने की जरूरत नहीं है'.

दुनिया आपकी वजह से नहीं चल रही

साथ ही कटरीना ने आगे बताया था कि 'ये बेहद जटिल और पगलाया हुआ सा ब्रह्मांड मेरी या आपकी वजह से नहीं चल रहा है. ये अपने आप ही चल रहा है. आपको इसमें भरोसा रखने की जरूरत है, जो भी इस पूरी कायनात को चला रहा है वो आपके भी साथ है. आपको हर उस आइडिया को ड्रॉप करने की जरूरत है जो किसी भी तरह से कंस्ट्रक्टिव नहीं है'.

यह भी पढ़ें: 'जो पसंद नहीं वो ही करना पड़ता है', Yami Gautam ने खोले बॉलीवुड के गंदे राज़!