7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kesari 2 vs Ground Zero: अक्षय कुमार ने इमरान हाशमी को बॉक्स ऑफिस पर धो डाला, धुंआधार हुआ कलेक्शन

Kesari 2 vs Ground Zero Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यहां जानिए दोनों ने कितना किया कलेक्शन।

2 min read
Google source verification
Kesari 2 vs Ground Zero Box Office Collection Akshay Kumar Emraan Hashmi Movie

केसरी 2 और ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kesari 2 vs Ground Zero Box Office Collection: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं। मगर अब भी ये मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो इससे पिछड़ती दिख रही है। चलिए जानते हैं इन दिनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में…

ग्राउंड जीरो

इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो कश्मीर में आतंक के खिलाफ हुए असली ऑपरेशन पर आधारित है। इसमें वो एक बार फिर दमदार अभिनय के साथ लौटे हैं, उन्होंने इस फिल्म में BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है, जो 2001 संसद हमले के बाद एक महत्वपूर्ण मिशन का हिस्सा बने थे।

यह भी पढ़ें: Ground Zero: 200-300 लोग मांगते थे सेल्फी, बारामुला में इमरान हाशमी ने जानिए कैसे की शूटिंग

ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिन कलेक्शन
डे11.15 करोड़ रुपये
डे21.9 करोड़ रुपये
डे32.15 करोड़ रुपये
डे40.63 करोड़ रुपये
डे50.63 करोड़ रुपये
टोटल6.46 करोड़ रुपये

हालांकि फिल्म को काफी समीक्षकों और दर्शकों से प्रशंसा मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। इसने 5वें दिन 63 लाख रुपये की कमाई की। इसका कुल कलेक्शन 6.46 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद आमिर खान पीछे हटे, अक्षय कुमार आगे आए! ‘रेड 2’ के साथ देंगे सरप्राइज

ग्राउंड जीरो की स्टारकास्ट

फिल्म में इमरान हाशमी के साथ साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक पर्मेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे शानदार कलाकार नजर आए। इमरान का अभिनय दर्शकों को पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की ‘कृष-4’ में लौटेगा जादू, इस थीम पर बेस्ड होगी फिल्म

केसरी चैप्टर 2

बात करें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी-2 की तो इसको रिलीज के बाद से ही अच्छे रिव्यू और पब्लिक रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासकर मुंबई, दिल्ली, पंजाब और यूपी में मल्टीप्लेक्स ऑडियंस से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है।

केसरी-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले वीकेंड पर 7.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की और वीक 1 में 46.1 करोड़ रुपये की कमाई की।

दिन कलेक्शन
डे1₹7.75 करोड़
डे2₹9.75 करोड़
डे3₹12 करोड़
डे4₹4.5 करोड़
डे5₹5 करोड़
डे6₹3.6 करोड़
डे7₹3.5 करोड़
डे8₹4.05 करोड़
डे9₹7.15 करोड़
डे10₹8.1 करोड़
डे11₹2.75 करोड़
डे12₹2.5 करोड़
टोटल₹70.65 करोड़

100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है फिल्म

अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो 'केसरी चैप्टर-2' जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। हालांकि, 1 मई को रिलीज होने वाली फिल्मों से इसे कड़ी चुनौती मिल सकती है। 1 मई को 2 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक अजय देवगन की रेड 2 और दूसरी संजय दत्त की भूतनी। आपका क्या मानना है, 'कसरी-2' को सबसे कड़ी टक्कर कौन देगा?