24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने Dilip Kumar-Raj Kapoor के पैतृक घरों को खरीदने के लिए दी मंजूरी, जारी किए 2 करोड़ 35 लाख रुपये

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेताओं दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) के पैतृक घरों की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। घर खरीदने के लिए 23.5 मिलियन रुपये की आंकी गई है सरकार ने सितंबर में संरक्षण के लिए पैतृक घरों को खरीदने का फैसला किया था।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 02, 2021

Khyber Pakhtunkhwa Government Approves Purchase Of Dilip Kumar-Raj Kapoor House

Khyber Pakhtunkhwa Government Approves Purchase Of Dilip Kumar-Raj Kapoor House

नई दिल्ली। काफी लंबे समय से भारतीय अभिनेता राज कपूर ( Raj Kapoor ) और दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) के पुश्तैनी घर सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जा रहा था कि दोनों के ही घर खंडर में तब्दील हो चुके हैं। ऐसे में दिलीप कुमार ने इच्छा जताई थी कि उन्हें उनके घर की तस्वीर दिखाई जाए। इस बीच खबरें आ रही हैं कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ( Khyber Pakhtunkhwa Chief Minister Mahmood Khan) ने पेशावर में मौजूद दोनों अभिनेताओं के घर को खरीदने की मंजूरी दे दी है। जिसके लिए उन्होंने 23.5 मिलियन रुपये की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें- टीना मुनीम संग ऋषि कपूर की बढ़ती नज़दिकियां देख भड़क उठे थे Sanjay Dutt, शराब पीकर पहुंचे थे मारने

बताया जा रहा है कि 1.5 करोड़ कपूर घर की कीमत है। वहीं दिलीप कुमार ( dilip kumar house ) के घर की कीमत 8 करोड़ रुपये लगाई गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इन पौराणिक संस्थानों को खरीदने के बाद इन्हें एक संग्रहालय में बदल दिया जाएगा। इससे पहले पुरातत्व विभाग ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं दिलीप कुमार और राज कपूर ( Raj Kapoor House ) के घरों को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में खरीदने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut की पार्टी में Arjun Rampal को देख भड़के लोग, कहा- 'क्या यह वही चर्सी'

आपको बतातें चलें कि इन्हीं इमारतों में दिग्गज अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार को जन्म हुआ था। जब तक भारत और पाकिस्तान ( Partition of India and Pakistan ) का विभाजन नहीं हुआ था। तब तक यह अभिनेता इन्हीं घरों में रह करते थे। उनका परवरिश यहीं होती थीं। वहीं ‘मारला’ क्षेत्र की पैमाइश के लिये पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश में इस्तेमाल होने वाला परंपरागत मानक है. एक मारला को 272.25 वर्ग फीट या 25.2929 वर्गमीटर के बराबर माना जाता है. पुरातत्व विभाग ने प्रांतीय सरकार से इन दोनों ऐतिहासिक इमारतों को खरीदने के लिये दो करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया था