24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलीशान घर और महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं कियारा अडवाणी, कमाती है करोड़ों रुपए

एक्ट्रेस कियारा अडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरशाह' के लिए खूब तारीफ बंटोरी रही हैं। बेहद ही कम उम्र में कियारा ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। कमाई के मामले में भी कियारा किसी से कम नहीं हैं। उनके पास खुद का आलीशान घर और गाड़िया हैं।

2 min read
Google source verification
Kiara Advani

Kiara Advani

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुकी हैं। आज वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 29 साल की कियारा ने बेहद ही कम उम्र में सफलता को गले लगाया है। फिल्म फगली से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि कियारा की फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन कबीर सिंह, गुड न्यूज और शेरशाह से कियारा ने अपनी अलग ही पहचान इंडस्ट्री में बना ली। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा फिल्म 'कबीर सिंह' में प्रीति का किरदार निभाकर कियारा ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। आज कियारा एक फिल्म में काम करने के लिए मोटी रकम वसूलती है।

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं कियारा अडवाणी

कियारा अडवाणी ने अनुपम खेर के स्कूल से एक्टिंग की पढ़ाई की है। आज वो एक सफल हीरोइन बन गई हैं और करोड़ों कमा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा की नेटवर्थ यानी कि उनकी कुल संपत्ति 23 करोड़ के आसपास है। बीते साल से उनकी इनकम में काफी मुनाफा भी हुआ है।

विज्ञापन और प्रोमोशन से भी करती हैं कमाई

कियार अडवाणी की कमाई की बात करें तो वो फिल्मों के अलावा प्रोमोशन और विज्ञापन, अवॉर्ड शोज के जरिए भी खूब कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा 30 से 40 लाख रुपए कमाती हैं। यही नहीं वो कई ब्रांड्स का प्रोमोशन भी करती हैं। ब्रांड प्रोमोशन के लिए भी कियारा काफी मोटी फीस लेती हैं। यही नहीं मॉडलिंग से भी कियारा अच्छा पैसा कमा लेती हैं।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस कियारा अडवाणी को है महंगे जूते और कपड़ों का शौक, अपने स्टाइल से जीतती हैं लोगों का दिल

महंगी गाड़ियों की हैं शौकीन

बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही कियारा अडवाणी को भी महंगी गाड़ियों का शौक है। कियारा को मर्सडीज बेंज E220 D में नज़र आती हैं। कियारा की इस गाड़ी की कीमत 60 लाख रुपए है। यही नहीं कियारा के पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी हैं।

यह भी पढ़ें- लस्ट स्टोरीज' में वाइब्रेटर के यूज को लेकर Karan Johar ने दी थी Kiara Advani को स्पेशल क्लास! वायरल हुआ था सीन

मुंबई में कियारा ने खरीदा आलीशान घर

अक्सर सोशल मीडिया पर कियारा अडवाणी के घर की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। कियारा का खुद का घर मुंबई में है। जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए है। बेडरुम से लेकर लिविंग तक को कियारा खूब सजाकर रखती है। वैसे आपको बता दें कियारा को सफेद रंग से काफी लगाव है। अक्सर उनके घर में सफेद फूलों की साज-सजावट देखने को मिलती है।