
Kiara Advani
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुकी हैं। आज वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 29 साल की कियारा ने बेहद ही कम उम्र में सफलता को गले लगाया है। फिल्म फगली से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि कियारा की फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन कबीर सिंह, गुड न्यूज और शेरशाह से कियारा ने अपनी अलग ही पहचान इंडस्ट्री में बना ली। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा फिल्म 'कबीर सिंह' में प्रीति का किरदार निभाकर कियारा ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। आज कियारा एक फिल्म में काम करने के लिए मोटी रकम वसूलती है।
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं कियारा अडवाणी
कियारा अडवाणी ने अनुपम खेर के स्कूल से एक्टिंग की पढ़ाई की है। आज वो एक सफल हीरोइन बन गई हैं और करोड़ों कमा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा की नेटवर्थ यानी कि उनकी कुल संपत्ति 23 करोड़ के आसपास है। बीते साल से उनकी इनकम में काफी मुनाफा भी हुआ है।
विज्ञापन और प्रोमोशन से भी करती हैं कमाई
कियार अडवाणी की कमाई की बात करें तो वो फिल्मों के अलावा प्रोमोशन और विज्ञापन, अवॉर्ड शोज के जरिए भी खूब कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा 30 से 40 लाख रुपए कमाती हैं। यही नहीं वो कई ब्रांड्स का प्रोमोशन भी करती हैं। ब्रांड प्रोमोशन के लिए भी कियारा काफी मोटी फीस लेती हैं। यही नहीं मॉडलिंग से भी कियारा अच्छा पैसा कमा लेती हैं।
महंगी गाड़ियों की हैं शौकीन
बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही कियारा अडवाणी को भी महंगी गाड़ियों का शौक है। कियारा को मर्सडीज बेंज E220 D में नज़र आती हैं। कियारा की इस गाड़ी की कीमत 60 लाख रुपए है। यही नहीं कियारा के पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी हैं।
मुंबई में कियारा ने खरीदा आलीशान घर
अक्सर सोशल मीडिया पर कियारा अडवाणी के घर की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। कियारा का खुद का घर मुंबई में है। जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए है। बेडरुम से लेकर लिविंग तक को कियारा खूब सजाकर रखती है। वैसे आपको बता दें कियारा को सफेद रंग से काफी लगाव है। अक्सर उनके घर में सफेद फूलों की साज-सजावट देखने को मिलती है।
Published on:
26 Aug 2021 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
