
Kiara-Sidharth Wedding
Sidharth Malhotra kiara advani marriage: बॉलीवुड की एक और फिल्मी जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी 2023 को सात फेरे लेने वाले है। साल 2023 में यह बॉलीवुड की पहली फिल्मी सितारों की वेडिंग सेरेमनी होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी राजस्थान के थार रेगिस्तान में रेतीले धोरों पर बने सूर्यगढ़ पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए पहुंच चुके हैं। खबर है कि सिड-कियारा की ग्रेंड शादी में सभी मेहमान पहुंच चुके हैं जिसमें बॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी कई सेलिब्रिटिज शामिल है। राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की सभी रस्में निभाई जा रही है। मेहंदी से लेकर वेडिंग की खास तैयारियों के बारें में देखिए खास वीडियो। जैसलमेर के सम रोड पर बना सूर्यगढ़ पैलेस एक फेमस डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस और हेरिटेज लुक में बना लग्जरी होटल है। 65 एकड़ एरिया में फैला हुआ इस होटल को शादी के लिए फूलो और लाइट्स से सजाया जाएगा। बड़े लेक गार्डन के सामने से होगी कियारा की ग्रेंड एंट्री। बैंक्वेट में होगी कॉकटेल पार्टी। साथ ही शादी की फेरों के लिए बावड़ी नाम की जगह पर मंडप को विदेशी फूलो से सजाया जाएगा। आपको बता दें कि होटल में पांच हवेली नुमा विला और 94 से ज्यादा रूम शादी के लिए बुक रहेंगे। होटल के कोर्टयार्ड में संगीत, मेहंदी और हल्दी की रस्में पूरी होंगी। खाने की बात करें तो पर प्लेट अरेंजमेंट कॉस्ट 15 से 20 हजार तक रुपए तय हुआ है।
प्री वेडिंग फंक्शंस
प्री-वेडिंग फंक्शन 4 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। अभीतक मेहंदी और हल्दी की रसमें हो चुकी हैं अब 6 फरवरी को संगीत सेरेमनी होगी। जबकि 7 फरवरी को दोनों बैंड-बाजे और बारात के साथ मंडप में सात फेरे लेंगे। करीब 4 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बनने का फैसला किया है।
स्टार कपल को कब और कैसे हुआ प्यार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फिल्म 'शेरशाह' में एक साथ काम किया था। इसके बाद से ही दोनों की रिलेशनशिप और लव केमिस्ट्री की खबरें आने लगी था। हालांकि पहले इन दोनों के रोमांस की खबरों को अफवाह ही समझा जा रहा था। लेकिन बाद में जब दोनों को साथ में कई जगहों पर स्पॉट किया गया। तब इन दोनों की शादी की खबरें कंफर्म हो गई। अब दोनों 4 साल के रिलेशनशिप के बाद हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल से की थी। फिल्मों में एंट्री करने से पहले सिद्धार्थ ने करण जौहर के साथ माय नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में हीरो के तौर पर उनका रोल लोगों को बेहद पसंद आया। वर्कफ्रेंट की बात करें तो सिद्धार्थ की जल्द ही 'अदल बदल' फिल्म आने वाली हैं। बात करें कियारा आडवाणी की तो पिछली बार कियारा फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया था। अब कियारा की फिल्म 'आरसी 15' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कियारा और साउथ एक्टर राम चरण की जोड़ी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : कियारा आडवाणी संग पति सिद्धार्थ मल्होत्रा, रस्मों की खास तस्वीरें
Updated on:
06 Feb 2023 12:03 am
Published on:
02 Feb 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
