
kiara advani
फिल्म 'कबीर सिंह' के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। फिल्म 'फगली' से अभिनय की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस को लगातार अच्छी-अच्छी फिल्में मिल रही हैं। कियारा इन दिनों 'लक्ष्मी बम', 'गुड न्यूज' और 'भूल भुलैया 2' मूवी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' में वह अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी।
कियारा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि सफलता से पहले कुछ लोग जो उन्हें ऑडिशन के दौरान मिले थे वो उस वक्त उनसे मिलना तक नहीं चाहते थे लेकिन आज वही लोग उन्हें फिल्में ऑफर कर रहे हैं।
कियारा ने हाल ही फिल्म 'इंदु की जवानी' की शूटिंग पूरी की है। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर शूटिंग खत्म होने पर हुई पार्टी की वीडियो और तस्वीरें शेयर की है। जिसमें फिल्म के सभी कलाकारों और यूनिट के साथ केक काटती नजर आ रह हैं। इस कॉमेडी मूवी से बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हिंदी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक आगाज कर रहे हैं। इसमें आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी हैं।
Published on:
24 Nov 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
