scriptKim Sharma dating rumoures with Leander Paes and these celebrities | युवराज सिंह से लेकर लिएंडर पेस तक, इन सेलेब्स से जुड़ चुका है किम शर्मा का नाम | Patrika News

युवराज सिंह से लेकर लिएंडर पेस तक, इन सेलेब्स से जुड़ चुका है किम शर्मा का नाम

Published: Jul 18, 2021 04:59:01 pm

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा का नाम टेनिस स्टार लिएंडर पेस से जोड़ा जा रहा है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है। पेस से पहले एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह और अन्य सेलेब्स से जुड़ चुका है।

kima_sharam_affairs.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस को टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ गोवा में स्पॉट किया गया है। गोवा ट्रिप पर दोनों साथ-साथ देखे जा रहे हैं। कुछ ऐसे फोटोज सामने आए हैं, जिन्हें देखकर कयास लगाया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि उनका नाम किसी स्टार से जोड़ा जा रहा है। लिएंडर पेस से पहले भी किम शर्मा का नाम युवराज सिंह और कुछ बॉलीवुड स्टार्स से जुड़ चुका है। आइए जानते हैं किन—किन से जुड़ चुका है किम शर्मा का नाम—

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.