scriptKirron Kher To Neha Dhupia These Indian Stars Went To Work In Pakistan For Some Money | Kirron Kher से लेकर Neha Dhupia तक चंद पैसों के लिए पाकिस्तान काम करने चले गए थे ये 'भारतीय सितारे' | Patrika News

Kirron Kher से लेकर Neha Dhupia तक चंद पैसों के लिए पाकिस्तान काम करने चले गए थे ये 'भारतीय सितारे'

Published: Jul 11, 2022 04:25:58 pm

Submitted by:

Vandana Saini

बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी स्टार्स ने काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे भारतीय सिनेमा में भी ऐसे कई स्टार्स हैं, जो चंद पैसों के लिए पाकिस्तान जाकर काम करने से भी नहीं करतराए.

 चंद पैसों के लिए पाकिस्तान काम करने चले गए थे ये भारतीय सितारे
चंद पैसों के लिए पाकिस्तान काम करने चले गए थे ये भारतीय सितारे
हिंदी फिल्म इडस्ट्री से लेकर टीवी में ऐसे कई सितारें हैं, जो पाकिस्तानी कलाकार हैं. पाकिस्तान के ज्यादा तर स्टार्स ने बॉलीवुड की फिल्मों में बेहद काम किया है और उनको यहां के दर्शकों का बेहद प्यार भी मिला है. पाकिस्तान सिनेमा में काफी लंबे समय से परेशानी चली आ रही है. वहां के ज्यादातर स्टार्स के पास काम और पैसा दोनों नहीं है, जिसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान आकर यहां की फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम और पैसा दोनों कमाया, फिलहाल के लिए भारत में कोई भी पाकिस्तानी स्टार अब काम नहीं कर रहा है. उनको वापस उनके देश भेजा जा चुका है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.