scriptइरफान खान के अंतिम शब्द, ‘अम्मा आई है, मुझे लेने’, जानिए इन 5 सेलेब्स ने क्या कहा आखिरी समय | Kishore Kumar to Irrfan Khan, Final words of these 5 Bollywood Celebs | Patrika News

इरफान खान के अंतिम शब्द, ‘अम्मा आई है, मुझे लेने’, जानिए इन 5 सेलेब्स ने क्या कहा आखिरी समय

locationमुंबईPublished: Aug 18, 2021 06:51:11 pm

‘अम्मा आई है, मुझे लेने आई है’, दिवंगत एक्टर इरफान खान के ये अंतिम शब्द थे। ऐसे ही कुछ स्टार्स हैं जो अपने निधन से पहले अपनों जो कह गए, वे उनके अंतिम शब्द बन गए। आइए जानते हैं ऋषि कपूर, मीना कुमारी, किशोर कुमार और राजेश खन्ना के अंमित शब्द क्या थे।

final_words.png

मुंबई। पिछले साल ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत सहित कई अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह गए। किसी की मौत कैंसर से तो किसी की अप्राकृतिक मृत्यु हुई। जीवनभर अपने अभिनय से फैंस का मनोरंजन करने वाले ये दिवंगत स्टार्स अंतिम समय क्या बोले, आइए बताते हैं आपको-

इरफान खान

final_words_irfaan_khan.png

अभिनेता इरफान खान ने कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाकर बॉलीवुड में जगह बनाई। साल 2005 में फिल्म ‘रोग’ से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद फिर इरफान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इरफान को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने आ घेरा और 29 अप्रेल, 2020 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से कुछ दिन पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था। अंतिम सांस लेने से पहले उन्हें यह कहते सुना गया कि,’अम्मा आई है, मुझे लेने आई है।’

राजेश खन्ना

final_words_rajesh_khanna.png

अपने जमाने के सुपरस्टार रहे अभिनेता राजेश खन्ना ने अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। उनके नाम एक के बाद एक 15 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। राजेश खन्ना को कैंसर हो गया था। उन्होंने अपने बंगले ‘आशीर्वाद’ में आखिरी सांस ली। फिल्म ‘आनंद’ में राजेश के साथ काम कर चुके अभिनेता और उनके दोस्त अमिताभ बच्चन ने अपनी एक पोस्ट में बताया था कि दिवंगत एक्टर के आखिरी शब्द थे,’टाइम हो गया है! पैक अप!’ उनके एक करीबी मित्र ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि राजेश को उनके अंतिम समय का आभास हो गया था।

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड के इन 10 स्टार्स की हार्ट अटैक से हुई मौत, एक का नींद के दौरान ही हो गया निधन

किशोर कुमार

final_words_kishore_kumar.png

सिंगर, एक्टर किशोर कुमार ने अपनी फिल्मों और गानों से फैंस को लम्बे समय तक एंटरटेन किया। आज भी उनके गानों को फैंस गुनगुनाते हैं। अपने निधन के कुछ क्षणों पहले किशोर ने असहज लगने और बैचेनी की शिकायत की थी। तब उन्होंने घबराहट को दूर करने के लिए अपने स्वाभाविक मजाकिया अंदाज में कहा था,’मैं बिल्कुल ठीक हूं, लेकिन अगर तुमने डॉक्टर को बुलाया तो मुझे असल में हार्ट अटैक आ जाएगा।’

यह भी पढ़ें

इरफान और ऋषि कपूर से पहले इन पांच बॉलीवुड सितारों की भी हुई कैंसर से मौत, छा गया था इंडस्ट्री में मातम

मीना कुमारी

final_words_meena_kumari.png

‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी के बारे में कहा जाता है कि वे सफलता को पचा नहीं पाईं और शराब सहित अन्य नुकसानदेह चीजों में पड़ गईं, जिससे उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ने लगा। उनकी इस लत से उनका लीवर डेमेज हो गया और महज 45 साल की उम्र में वह चल बसीं। निधन से पहले वह अपने पति के लिए प्यार को छिपा नहीं पाईं और कहा,’चंदन, मेरी आखिरी इच्छा है कि मेरी मौत तुम्हारी बाहों में हो।’

ऋषि कपूर

final_words_rishi_kapoor.png

अभिनेता इरफान खान के निधन के एक दिन बाद (30 अप्रेल 2020) ऋषि कपूर का निधन हो गया था। निधन से पहले उनको भी कैंसर डिटेक्ट हुआ था। अस्पताल में भर्ती होने से पहली रात को उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। एक्टर ने निधन से पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक होने की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था,’ सभी सामाजिक स्थिति और मतों को मानने वाले भाईयों और बहनों से एक अपील है। कृपया हिंसा, पत्थरबाजी अथवा लिंचिंग से दूर रहें। डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकोज, पुलिसकर्मी व अन्य आपको बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। हमें मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को जीतना है। प्लीज! जय हिन्द!’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो