Published: Aug 18, 2021 06:51:11 pm
पवन राणा
'अम्मा आई है, मुझे लेने आई है', दिवंगत एक्टर इरफान खान के ये अंतिम शब्द थे। ऐसे ही कुछ स्टार्स हैं जो अपने निधन से पहले अपनों जो कह गए, वे उनके अंतिम शब्द बन गए। आइए जानते हैं ऋषि कपूर, मीना कुमारी, किशोर कुमार और राजेश खन्ना के अंमित शब्द क्या थे।
मुंबई। पिछले साल ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत सहित कई अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह गए। किसी की मौत कैंसर से तो किसी की अप्राकृतिक मृत्यु हुई। जीवनभर अपने अभिनय से फैंस का मनोरंजन करने वाले ये दिवंगत स्टार्स अंतिम समय क्या बोले, आइए बताते हैं आपको-