सलमान की आवाज में रिलीज हुआ 'जी रहे थे हम', गाने में भाई जान के मूव्स देख यूजर्स बोले- 'माइकल जैक्सन फेल'
नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 01:31:07 pm
Jee Rahe The Hum: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में फिल्म के गाने 'जी रहे थे हम' (Jee Rahe The Hum) का टीजर रिलीज किया गया था और अब पूरा गाना सामने आ गया है।


salman khan
Jee Rahe The Hum: सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का गाना नय्यो लगदा गाना रिलीज किया गया था, जिसके डांस स्टेप को लेकर दबंग खान को खूब ट्रोल किया गया था अब फिल्म का दूसरा गाना 'जी रहे थे हम' रिलीज कर दिया गया है।