
KK के अलावा लाइव कॉन्सर्ट के दौरान इन फेमस सिंगर्स की भी हो चुकी है मौत
आप सभी को 'हम रहें या ना रहें कल, कल याद आएंगे वो पल...' गाना तो याद ही होगा. साथ ही इस गाने को जिस बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके (KK) ने अपनी दमदार आवाज दी है वो आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके कई बेहतरीन और यादगार गाने हमेशा उनकी याद दिलाएंगे और वो इन्हीं गानों से हमेशा हमे याद आते रहेंगे. खबरों की माने तो बीच मंगलवार उनकी मौत एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई, जिनसे सभी को चौंका दिया. उस दौरान फैंस उनके गानों और सुरों का आनंद ले रहे थे हंस रहे थे, लेकिन वो उनको रुला कर चले गए. इंडस्ट्री में उनकी मौत की खबर से शोक की लहर है.
साथ ही सभी छोटे-बड़े कलाकार उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केके ने कई हिट फिल्मों और बड़े स्टार्स को अपने सुरों की आवाज दी है. ऐसे में उनका चले जाना सभी के लिए काफी चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि केके कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में शामिल थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये कोई ऐसी पहली घटना नहीं है, जिसमें लाइव कॉन्सर्ट के दौरान किसी सिंगर की जान गई हो. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
फेमस सिंगर एडवा बशीर की मौत (Singer Edava Bashir)
केके से पहले केरल में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मशहूर मलयालम गायक एडवा बशीर का निधन हो गया था. उनके निधन की तारीख 28 मई 2022 थी. जी हां, ये हाल ही की बात है. खबरों की माने तो सिंगर एक शो में लाइव गा रहे थे, जिसके बीच वो अचानक ही मंच पर गिर पड़े और जैसे ही उनको पास के अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. वो 78 साल के थे.
फेमस सिंगर मुकेश कुमार (Singer Mukesh Kumar)
इन बड़ी हस्तियों से पहले साल 1976 में भी ऐसे ही एक फेमस सिंगर मुकेश कुमार लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दुनिया को अलविदा कह गए थे. बताया जाता है कि मुकेश कुमार अमेरिका में एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रहे थे, जिसके दौरान उनको अचानक ही दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनका निधन हो गया. उनकी मौत की खबर ने भी उस दौर में सभी को चौंका दिया था.
Published on:
01 Jun 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
