जानिए कौन हैं अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा, कपूर खानदान से है खास कनेक्शन
Published: Dec 07, 2021 05:15:19 pm
जिस तरह अमिताभ बच्चन के बेटी होकर भी श्वेता लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। ठीके वैसे ही उनके पति निखिल नंदा भी लाइम लाइट से दूर रहते हैं। निखिल नंदा भारत के टॉप बिजनेसमैन में से एक हैं।


bachchan family
नई दिल्ली: अभी हाल ही में शो ' कौन बनेगा करोड़ पति' के 1000 वें एपीसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bahchcan) की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) और उनकी नवासी नव्या (Navya Naveli) नवेली मेहमान के तौर पर पहुंचीं थीं। ऐसा पहली बार हुआ था जब एक शो में तीन पीड़ी एक साथ दिखाई दी अमिताभ अपनी बेटी और नवासी के साथ नजर आए। ये तो सब जानते हैं कि श्वेता नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी और उनके दो बच्चे, नव्या नवेली और अगस्तया नंदा हैं। लेकिन उनके पति और अमिताभ के दामाद निखिल नंदा (Nikhil Nanda) के बारे में लोग कम ही जानते हैं। ऐसे में आज हम आपको निखिल नंदा के बारे में बता रहे हैं।