तू ही तो.., सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ होकर भी अलग रहने की दास्तां
Published: Oct 21, 2021 12:31:52 pm
हम भले ही हमेशा एक-दूसरे के संपर्क में ना रहें, लेकिन जब भी मैं उन्हें मदद के लिए पुकारूं वो आ जाते हैं।


Katrina Kaif and Salman Khan
नई दिल्ली: Incomplete love story of Katrina Kaif and Salman Khan: साथ में रहते, काम करते, दो लोगों का प्यार में पड़ जाना नेचुरल सी बात है। बॉलीवुड के कई टॉप एक्टर-एक्ट्रेस भी साथ में काम करते-करते प्यार में पड़ ही जाते हैं। जिसमें से कुछ की प्रेम कहानी अंजाम तक पहुंच पाती है और कुछ की नाकामयाब साबित हो जाती हैं। इनमें से हैं एक सलमान खान और कटरीना कैफ की प्रेम कहानी (love story of Katrina Kaif and Salman Khan)। इन दोनों के इश्क की दास्तां भी अधूरी ही रह गई। लेकिन फिर भी दोनों साथ हैं और साथ होकर भी अलग हैं।