सिर्फ इन 14 दिनों ने कुछ यूं बदल थी बोमन ईरानी की जिंदगी, जानें ऐसा क्या हुआ था
Published: Nov 11, 2021 10:35:09 am
बोमन ईरानी फिल्मों में आने से पहले एड एजेंसी और विज्ञापनों के लिए फोटोग्राफी किया करते थे और शौकिया तौर पर शनिवार और रविवार को थियेटर करता था।


Boman Irani
नई दिल्ली: फेमस कैरेक्टर एक्टर में शुमार बोमन ईरानी (Boman Irani) ने काफी लेट बॉलीवुड में एंट्री की थी। लेकिन आज सधी हुई एक्टिंग से किरदार में जान फूंक देनें वाले बोमन ईरानी के लाखों दीवाने हैं। बोमन कभी प्रोफेशनल फोटोग्राफर हुआ करते थे। फिर अचानक और ऐसा किया हुआ कि बोमन ईरानी की किस्मत बदल गई। वो भी सिर्फ 14 दिनों में। आइये जानते हैं इसरे पीछे का कारण।