'Aamir Khan को रिटायरमेंट लेने की जरूरत...', फिल्म एक्टर ने दी सलाह
नई दिल्लीPublished: Oct 16, 2022 10:33:45 am
इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) अपने एक विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसको लेकर विवाद हो चुका है। लोगों का कहना है कि एक्टर अक्सर ही लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम करते हैं। वहीं हाल में फिल्म एक्टर ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है।


KRK Advised To Aamir Khan
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' के फ्लॉप होने के बाद हाल में अपने एक टीवी ऐड को लेकर सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके टीवी ऐड को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। हाल में उन्होंने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ एक टीवी ऐड में काम किया था, जो एयू बैंक (AU Bank) का था। इसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर आमिर को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी आमिर किसी न किसी बहाने से हिदूंओं की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर. खान यानी केआके (KRK) ने भी एक्टर पर तंज कसा है।