
Hrithik Roshan की 'विक्रम वेधा' को लेकर एक्टर ने कही ये बात
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं, जिसको लेकर कई खबरें सामने आई थीं, जिनमें बताया गया था कि ऋतिक रोशन ने उत्तर प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग को करने से मना कर दिया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की गई थी, जिसके बाद अब बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कहे जाने वाले केआरके (KRK) ने उनकी आलोचना करते हुए उनकी फिल्म का ना देखने का फैसला किया है.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 'एक्टर ने UP का अपमान किया है तो वो उनकी फिल्म नहीं देखेंगे'. इतना ही नहीं एक्टर ने उनकी इस फिल्म को फ्लॉप तक बता दिया है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैं पीछे से वॉर नहीं करता! सामने खड़े होकर चैलेंज करता हूँ! मैंने #RanveerSingh से कहा था कि #83 और #Jayeshbhai को बर्बाद कर दूंगा और मैंने वो किया. उसने मुझे ब्लॉक कर दिया. अब मैं चुनौती दे रहा हूं @iHrithik की #VikramVedha को मैं बर्बाद कर दूंगा और मेरा मतलब है, क्योंकि उसने मेरे यूपी का अपमान किया और मुझे यह पसंद नहीं है'.
केआरके के इस ट्वीट पर लोगों ने भी काफी कमेंट्स किए हैं और मजे ले रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'अपनी खुद की चुनौती स्वीकार करें और दिखो सबको'. वहीं दूसरा यूजर लिखता है 'भाई चैलेंज की स्पेलिंग तो ठीक लिख ले. बाद मैं चुनौती दे दियो और कोई किसी को बर्बाद नहीं करता. सभी ने खुद को बर्बाद कर लिया'. एक और यूजर लिखता है 'ये क्या लॉजिक है? फिल्म अच्छी हुई तो हमें तारीफ नहीं करेगा? ये तो पक्षपाती हुआ.. मतलाब तस्वीर कैसी भी हो तुम खराब ही समीक्षा दोगे ये कैसा नहीं. 1 आलोचक ऐसे कैसे हुआ भाई'.
इसके अलावा केआरके ने ऋतिक रोशन की इस फिल्म को लेकर एक और ट्वीट किया, जिसमें वो लिखते हैं 'अगर @iHrithik को यूपी मैं इतना डर लगता है, तो फिर उसे यूपी की कहानी पर फिल्म ही नहीं बनानी चाहिए! श्रीमान @myogiadityanath मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस फिल्म को यूपी में बैन कर दें. हम यूपी वालों को इस तरह का अपमान स्वीकार नहीं करना चाहिए. धन्यवाद'. वहीं उनके इस ट्वीट पर भी यूजर्स भर-भर के कमेंट्स कर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर यूजर्स उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Published on:
04 Jul 2022 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
