28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Shah Rukh Khan जब 50 के हुए तब ही हो गया था उनका करियर खत्म’, जब इस एक्टर ने किंग खान के लिए बोले थे अपशब्द

खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके (KRK) हर दिन किसी ने किसी टॉपिक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी वो फिल्मों पर रिव्यू करते हैं तो कभी किसी एक्टर के करियर का लेखा-जोखा बताने लगते हैं. ऐसा ही उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) के लिए भी कहा है, जो उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 26, 2022

shah_rukh_khan_age_and_career.jpg

'Shah Rukh Khan जब 50 के हुए तब ही हो गया था उनका करियर खत्म', जब इस एक्टर ने किंग खान के लिए बोले थे अपशब्द

बॉलीवुड में अपनी फिल्मों और अभिनय का कमाल ना दिखा पाने वाले कमाल आर खान यानी KRK आए दिन किसी ने किसी बहाने से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वो हर दिन आने वाले फिल्मों और रिलीज होने वाली फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. हालांकि लोग उनकी बातों और रिव्यू पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन फिर भी वो कुछ न कुछ नया लेकर लोगों के बीच हाजिर हो जाते हैं. इसके अलावा वो बॉलीवुड स्टार्स के पीछे भी पड़े रहते हैं और कुछ न कुछ टिप्पनी करते रहते हैं.

जैसा ही उन्होंने इंडस्ट्री और फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की उम्र और करियर को लेकर कुछ कमेंट्स किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में शाहरुख पर कुछ तीखे तंज कसते हुए और फोटो साझा की है. इस फोटो में शाहरुख खान, सलमान खान के आगे हाथ जोड़कर झुके नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ KRK ने लिखा कि 'मेरा निजी तौर पर मानना है कि जब शाहरुख 50 साल के थे तभी उनका करियर खत्म हो गया था और अब वो 60 साल के हो गए हैं'.

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के वो सितारें जिन्होंने कमाया बहुत नाम, लेकिन शादीशुदा जिंदगी से रखा खुद को दूर

इसके अलावा KRK ने आगे लिखा कि 'कोई भी स्टार इतना कभी नहीं झुकेगा. पुष्पा ने भी कहा था - झुकेगा नहीं साला…'. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब KRK ने किसी स्टार के बारे में ऐसे अपशब्द कहे हैं. वो पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं. खैर, KRK के इस ट्वीट के सामने आने के बाद SRK के फैंस भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने भी केआरके को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एवी नाम के एक यूजर ने लिखा ' मैं उनसे नफरत नहीं करता पर हर चीज की उम्र होती है. सर को दंगल, एयरलिफ्ट, गुड न्यूज जैसी परिपक्व फिल्म करनी चाहिए थी. न कि 60 साल की उम्र में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की नकल'.

वहीं दूसरे ट्वीट में यूजर ने लिखा ‘सलमान, आमिर और अक्षय अभी भी रूल कर रहे हैं और एसआरके की फिल्म 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाती'. बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियां में हैं. इसी फिल्म को लेकर केआरके लगातार उनपर हमला कर रहे हैं. इससे पहले वो शाहरुख की फिल्म को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं. उन्होंने शाहरुख की फिल्म को डब्बा करार देते हुए कहा था कि ये फ्लॉप होने वाली है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस एक्टर ने Rajamouli की फिल्म 'RRR' को बताया वाहियात, कहा - 'इसके लिए डायरेक्टर को मिलनी चाहिए सजा'