10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazon और Flipkart पर गिरे एक्टर की बुक के प्राइज, तो यूजर्स बोले – ‘एक ही दिन में यहां से भी धम से गिर पड़े’

हाल में एक्टर, क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट केआरके (KRK) की कंट्रोवर्शियल बुक लॉन्च हो चुकी है, जिसको रीडर्स Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं, जहां उसके प्राइज गिर चुके हैं, जिसको लेकर यूजर्स अब मजे ले रहे हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 27, 2022

Amazon और Flipkart पर गिरे एक्टर की बुक के प्राइज

Amazon और Flipkart पर गिरे एक्टर की बुक के प्राइज

एक्टर, क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. साथ ही वो नेता से लेकर अभिनेता और फिल्म से लेकर उनके ट्रेलर का रिव्यू करते हैं. इसके अलावा वो अपने कई तरह के विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको काफी संख्या में फॉलो भी करते हैं. इतना ही नहीं वो अपने रिव्यू और बयानों को लेकर काफी ट्रोल भी होते हैं, लेकिन इस बात से उनको कोई खास फर्क नहीं पड़ता, जिसका उदाहरण आप हाल में हुए इस ट्वीट से लगा सकते हैं.

दरअसल, हाल में केआरके (KRK) की किताब 'बायोग्राफी ऑफ द मोस्ट कंट्रोवर्शियल केआरके' (Biography of the Most Controversial KRK) का लॉन्च हुई है, जिसको रणबीर पुष्प ने लिखा है. जब इस किताब का पहला लुक सामने आया था, जब कई सेलेब्स ने इस किताब के फर्स्ट लुक को शेयर किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) तक ने साझा किया था, जिनको केआरके ने भी धन्यवाद देते हुए 'थैंक्यू' कहा है. इसी बीच उन्होंने अपनी किताब को खरीदने के लिए एक ट्वीट किया था.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar का पड़ोसी बेचता है पपीता, हर बीमारी का है उसके पास 'इलाज'

हाल में केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मेरी किताब #ControversialKRK #विवादोंमेंKRK #Amazon और #Flipkart पर अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में उपलब्ध है. कीमत केवल ₹190'. वहीं उनके इस ट्वीट पर कई सारे यूजर्स ने अपने कमेंट्स किए हैं, जिनमें ज्यादातर यूजर उनको ट्रोल कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'कल तो 250 था एक ही दिन में धाम से गिर गए', जिसका जवाब देते हुए केआरके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'ये सच है! #Amazon ₹250 में बिक रही है, लेकिन #Flipkart कुछ प्रमोशन के तहत ₹190 में ही बिक रही है!'.

वहीं उनके इस ट्वीट पर बाकी कई और यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं. दूसरा यूजर लिखता है कि 'सरदियों में ये 2 रुपये प्रति किलो से बाइकी... आग जलाने के काम आईगी'. वहीं तीसरा यूजर लिखता है 'दो दिन बाद 50 रुपये और फ्री डिलीवरी भी मिलेगा'. इसके अलावा भी यूजर्स के काफी सारे ट्वीट देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा वो इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' के पीछे पड़ चुके हैं, जिसके ट्रेलर को उन्होंने सुपर फ्लॉप बताया था और फिल्म को भी फ्लॉप ही बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Hina Khan और Helly Shah के खिलाफ हुआ ये TV स्टार, जब एक्ट्रेसेस ने खोली बॉलीवुड की काली करतूतों की पोल