Hina Khan और Helly Shah के खिलाफ हुआ ये TV स्टार, जब एक्ट्रेसेस ने खोली बॉलीवुड की काली करतूतों की पोल
कपिल के साथ बातचीत के दौरान अक्षय ने अपने पड़ोसी के बारे में कई दिलचस्प किस्से बताए. अक्षय ने कहा कि 'उनके इस पड़ोसी के पास हर बीमारी का एक ही इलाज था', वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार कहते हैं कि ‘एक पड़ोसी है जो केवल एक ही बात कहता है चाहे कुछ भी हो जाए. अगर बीमार पड़ गए तो पपीत खाओ. गर्मी हो रही है पपीता खाओ. ठंड है? पपीता खाओ. वजन कम करना चाहते हैं तो पपीता खाओ. मुझे बहुत बाद में पता चला कि वह लोखंडवाला बाजार में पपीता बेचते थे'.New Promo: @akshaykumar sir, @ManushiChhillar and Dr.Saab on #TheKapilSharmaShow for #Prithviraj promotions.
— Yodha Akkians #Prithviraj3rdJune (@YodhaAkkians) May 25, 2022
The episode will be air this weekend. #AkshayKumar #KapilSharma pic.twitter.com/ox4lkuhS8h
फैंस भी अक्षय के इस प्रोमो वीडियो पर अपने जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है और काफी पसंद की जा रही है. साथ ही फिल्म को बनाने में कितनी मेहनत लगी है इस बारे में बात करते हुए निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्म बनाने के लिए सेट बहुत जरूरी था'. बता दें कि इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार फिल्म 'रामसेतु' में नजर आने वाले हैं.@akshaykumar Sir and Team #Prithviraj on the sets of TKSS for Upcoming Movie Prithviraj's Promotion 😍#AkshayKumar #KapilSharma pic.twitter.com/1U0Xxx3WfS
— Akshay K Nagpur Fans (@TeamKhiladi) May 25, 2022