9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इनके काले कांड इतने हैं कि तुरंत जेल जाएंगे’, Shah Rukh, Salman और Aamir के लिए एक्टर ने दिया बड़ा बयान; यूजर बोले – ‘हमे सब पता…’

हाल में एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने बॉलीवुड के तीन खान्स सलमान, शाहरुख और आमिर खान (Salman, Shah Rukh And Aamir Khan) को लेकर एक बड़ा स्टेटमेंट दिया था, जिसके बाद अब इस एक्टन ने उनको 'काले कांड करने वाले' बताया.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 13, 2022

Shah Rukh, Salman और Aamir के लिए एक्टर ने दिया बड़ा बयान

Shah Rukh, Salman और Aamir के लिए एक्टर ने दिया बड़ा बयान

इन दिनों सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर पर विवादित बयान को लेकर काफी कुछ चल रहा है. भले ही उनको इस बयान के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, लेकिन इस मामले पर हर कोई अपनी राय रख रहा है. फिर चाहे वो राजनीति से जुड़ा हो या बॉलीवुड से. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भी इस मामले पर अपनी बात रखते हुए बॉलीवुड के तीन खान्स सलमान, शाहरुख और आमिर खान (Salman, Shah Rukh And Aamir Khan) को लेकर एक बयान दिया था.

इस बयान में उन्होंने कहा था कि 'उनको इस मामले में बात करनी चाहिए, लेकिन वो कभी कुछ नहीं बोलते. पता नहीं वो इसके लिए अपने जमीर को कैसे समझाते होंगे'. इसके अलावा भी उन्होंने तीनों खान्स के लिए काफी कुछ कहा था, लेकिन हाल में एक्टर और खूद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके (KRK) ने एक ट्वीट करते हुए तीनों खान्स के लिए बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद यूजर्स भी उनके ट्वीट पर कमेंट्स कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'मुझे तो न्यूज चैनल्स से पता चला', बेटे Siddhant Kapoor के ड्रग केस पर पिता Shakti Kapoor ने दिया रिएक्शन


केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा 'अभिनेता नसीरुद्दीन शहाब ने कहा कि अब सभी खान अभिनेताओं को मुसलमानों के लिए बोलना होगा'. केआरके ने आगे लिखा कि 'अगर वे अभी भी नहीं बोलते हैं, तो मुसलमानों को और ज्यादा उत्पीड़न का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन मैं 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि वे नहीं बोलेंगे. इनके काले कांड इतने हैं कि तूरंत जेल में होंगे'. इस ट्वीट पर बाकी यूजर्स भी कमेंट्स कर कह रहे हैं कि 'हमे सब पता है कौन कैसा है और क्या है?'.


एक यूजर ने लिखा कि 'बहुत कम लोग जानते हैं कि पूरे वर्ल्ड का सिस्टम पूंजीपति चलाते हैं'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'मुझसे लग रहा है आप अपनी दवाई समय से नहीं ले रहे हो भाई'. वहीं कुछ यूजर्स उनकी इस बात से सही भी बता रहे हैं. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब केआरके ने इंडस्ट्री के तीनों खान्स के लिए ऐसा बयान दिया है. वो अक्सर ही उन पर उनकी फिल्म से लेकर बयान तक पर ऐसे स्टेटमेंट्स देते रहते हैं, जिसके चलते उनको ट्रोल भी होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: क्या है Tiger Shroff की गर्लफ्रेंड Disha Patani का सही नाम? पाटनी या पटानी आज जान लें