
krk slams virat kohli india loss to new zealand
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ जमकर गुस्सा जताया जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान (केआरके) ने जमकर भड़ास निकाली है।
केआरके ने न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद कोहली को आड़े हाथ लेते हुए टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने तक की बात कह दी है। बुधवार को सेमीफाइनल में हारने के बाद केआरके ने एक के बाद एक कई ट्विटर पर पोस्ट डाली। उन्होंने सबसे पहले लिखा की टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या ये है कि उन्होंने न्यूजीलैंड को कुछ समझा ही नहीं। उन्हें तो यही लगा कि मैच तो हलवा है।
केआरके दूसरे पोस्ट में लिखा, विराट कोहली ने कहा था कि लोगों को हमें जीत हो या हार, दोनों ही मौकों पर सपोर्ट करना चाहिए। भाई आप जरा ये बताओ कि आप जीते कब थे। आप तो आईपीएल तक नहीं जीते। तो आपको कहना ये चाहिए कि आप एक हारे हुए प्लेयर हैं और लोग आपको फिर भी बेस्ट प्लेयर कहते रहें।
बता दें कि विराट कोहली टीम इंडिया के कैप्टन हैं और सेमीफाइनल में वो महज एक रन बनाकर आउट हुए। कोहली की इस परफॉर्मेंस से क्रिकेट फैंस को जबरदस्त झटका लगा था। टीम इंडिया की हार के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने टीम का सपोर्ट किया है। इनमें अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है।
Published on:
11 Jul 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
