8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Kartik Aryan ने Akshay Kumar को रिप्लेस कर दिया’, एक्टर की इस बात पर यूजर्स बोले – ‘अपनी बताओ?’

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भूलैया 2' अभी तक कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ी चुकी हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में एक्टर ने ट्वीट कर दोनों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 12, 2022

KRK Tweet On Akshay Kumar Aur Kartik Aaryan's Film

KRK Tweet On Akshay Kumar Aur Kartik Aaryan's Film

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भूलैया 2' पिछले महीने 20 मई को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही हैं. शुरूआत में सभी ये मान रहे थे कि फिल्म कुछ खास चल नहीं पाएगी, लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं 3 जून को अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं इन दोनों को लेकर एक्टर और फिल्म क्रिटिक कहे जाने वाले केआरके (KRK) ने बड़ा बयान दिया है. केआरके सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.

केआरके अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. वो हमेशा बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं, जिसको लेकर वो हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं. वहीं हाल में केआरके ने अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन को लेकर एक बयान दिया है, जिसके चलते यूजर्स उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. हाल में केआरके ने अक्षय कुमार और उनकी फिल्म को ट्रोल करते हुए ट्वीट में लिखा है कि 'कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है'. साथ ही केआरके ने अपने एक ट्वीट में 'भूल भुलैया 2' और 'सम्राट पृथ्वीराज' के कलेक्शन का भी जिक्र किया है.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan की इस फिल्म का उदाहरण देते हुए Kangana Ranaut ने कहा - 'हिंदू होने पर गर्व'


केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. केआरके एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'फिल्म भूल भुलैया 2 ने चौथे शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे शुक्रवार को अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए. भाई जान अक्षय कुमार, आपने किसी को बॉलीवुड में रिप्लेस किया और कार्तिक आर्यन ने आपको रिप्लेस किया. अमित जी (अमिताभ बच्चन) ने राजेश खन्ना साहब को रिप्लेस किया था. दौर आना जाना है भाई'. वहीं इससे पहले केआरके 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर अक्षय कुमार को कई बार ट्रोल कर चुके हैं.


बता दें कि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की कमाई धीरे-धीरे गिरती जा रही है. फिल्म ने अभी तक कुल 55.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी, तब्बू की फिल्म 'भुल भूलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. फिल्म रिलीज के 19वें दिन भी करोड़ों में कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक 164.71 करोड़ रुपये हो गया है और अब भी कमाई जारी है. कार्तिक आर्यन की ये फिल्म अक्षय की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है.

यह भी पढ़ें: शर्ट के बटन खोल Priyanka Chopra ने शेयर की तस्वीरें, यूजर्स कर रहे अजीब कमेंट्स