
'खुद ही खुद को सुपरस्टार बताते हैं', IIFA को लेकर एक्टर ने कही ऐसी बात
अबू धाबी के यस आइलैंड पर इस साल IIFA 2022 का आगा हुआ, जहां भारी संख्या में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के तमाम छोटे-बड़े सितारों ने शिरकत की. इस दौरान इवेंट की खूब सारी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है, जिनको काफी पसंद किया गया. इस इवेंट में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स ने शिरकत की. साथ ही इस साल शो को रितेश देखमुथ और मनीष पॉल ने होस्ट किया, जिनकी जुगलबंदी में सलमान खान भी थोड़ा रंग घोलते नजर आए.
इसी बीच IIFA 2022 को लेकर एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने कुछ ट्वीट्स किए हैं, जिसमें उन्होंने वहां पहुंचे स्टार्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. केआरके के ये ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहे है, जिनपर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ये #IIFA वो जग है, जहां बॉलीवुड वाले एक दूसरे की जामकर चाटा करते हैं. खुद ही खुदको सुपर स्टार बताया करते हैं. #iifa में एक साल था कि इस अभिनेता के पीछे कौन और सबने कहा की सारी दुनिया, आकाश, पाताल आदि. उसकी औकात इतनी है कि रिव्यू से भी डरता है'.
इस ट्वीट के बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'इस #iifa की इतनी औकात है कि महानायक, शाहरुख, अक्की, अजय, आमिर, जॉन, वरुण, आयुष्मान इस्मैन गए ही नहीं. बस एक ***** जैसा अभिनेता था और सारा बॉलीवुड उसकी चाट रहा था और यही कारण है कि जनता इन छोटे समय के अभिनेताओं को गंभीरता से नहीं लेती है'. इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि '#IIFA2022 में सिर्फ 2 तरह के कलाकार थे! पहले वो जिनको खूब पसंद किया गया @juniorbachchan! और दूसरे वो जो सुपर फ्लॉप हैं जैसे बुढाऊ और शाहिद'.
वहीं केआरके के इन सभी ट्वीट्स पर यूजर्स भारी संख्या में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि 'तुमको नहीं बुलाया. इसलिए दिक्कत हो रही है', तो कुछ का कहना है कि 'वहां केवल फ्लॉप एक्ट्रेस को बुलाया जाता है'. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने वहां जाने वाले टिकटॉक स्टार्स को भी निशाना बनाया. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि 'इस पर भी आप कोई वीडियो बना कर रिव्यू क्यों नहीं देते'. वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि 'आपकी फिल्म 'देशद्रोही 2' कब रिलीज होगी?', तो कुछ कह रहे हैं 'अपकी फिल्म के रिव्यू का इंतजार है'.
Published on:
08 Jun 2022 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
