8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘छी छी… भक्तों के लिए डूब मरने के दिन आ गये!’, Smriti Irani पर तंज कसते हुए एक्टर ने बोले ऐसे बोल; यूजर्स भड़के

हाल में कांग्रेस पार्टी ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी पर बार चलाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद अब बॉलीवुड एक्टर ने ईरानी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड भी शेयर किया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jul 25, 2022

Smriti Irani पर तंज कसते हुए एक्टर ने बोले ऐसे बोल

Smriti Irani पर तंज कसते हुए एक्टर ने बोले ऐसे बोल

इन दिनों स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल में कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी की बेटी पर बार चलाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. हर कोई इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है. वहीं इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके (KRK) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. वो अक्सर ही इंडस्ट्री से लेकर पॉलिटिकल मामलों पर अपनी राय रखते रहते हैं.

केआरके ने इस मामले पर भी अपनी राय रखते हुए स्मृति ईरानी पर सीधा तंज कसा है, जिसको लेकर उनको भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने साथ में मेनू कार्ड भी शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'ये क्या है? ईरानी के कैफे मैं तो पोर्क और बीफ भी मिलता है। छी, छी, छी भक्तों के लिए डूब मरने के दिन आ गये!'. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को आया करता था आत्महत्या का ख्याल, बोले - 'उन दिनों नहीं बचा था कोई रास्ता'


जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं, तो कुछ ईरानी का पक्ष ले रहे हैं. कमेंट्स करने वाले एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बात धर्म की शर्तों पर लड़ने वालों को समझनी चाहिए. गरीब लोग ही धर्म के लिए लड़ते हैं और धर्म के लिए मरते हैं. क्या कोई पैसे वाले इंसान का बेटा या बेटी कभी धर्म के लिए लड़े और मरे? नहीं’. एक और यूजर लिखता है कि ‘मेनू कार्ड में से रेस्टोरेंट का नाम कहां चला गया?’. एक यूजर लिखता है कि ‘कमाल भाई मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन आप हमेशा नफरत और नकारात्मकता क्यों फैलाते हैं, क्या आप इसका आनंद लेते हैं?’.


एक और यूजर लिखता ‘मेनू कार्ड में सब है लेकिन स्मृति ईरानी का नाम नहीं है!’. इसके अलावा भी उनके इस ट्वीट पर ऐसे बेहद से कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. बता दें कि रेस्टोरेंट से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनको कथित तौर पर ईरानी की बेटी का रेस्टोरेंट बताया जा रहा है. वायरल हो रही फोटो में रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड भी शामिल है. वहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के नेताओं को नोटिस भेज दिया है. साथ ही उनसे इस पर जवाब मांगा है और कहा कि जो आरोप लगाया गया है उसका सबूत दिखाया जाए.

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने कुछ ऐसे मनाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड Iulia Vantur का बर्थडे, सिंगर बोलीं - 'तुम्हारी वजह से जिंदगी बेहतर'