Salman Khan ने कुछ ऐसे मनाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड Iulia Vantur का बर्थडे, सिंगर बोलीं - 'तुम्हारी वजह से जिंदगी बेहतर'
Published: Jul 25, 2022 12:08:53 pm
हाल में सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) का बर्थडे कुछ इस अंदाजा में सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी को सलमान ने ही ऑर्गनाइज किया था.


Salman Khan ने कुछ ऐसे मनाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड Iulia Vantur का बर्थडे
हाल में सलमान खान ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) का बर्थडे बेहद ही अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया है, जिसके फोटो-वीडियो खुद यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. खबरों की माने तो यूलिया की बर्थडे पार्टी को सलमान खान ने ही ऑर्गनाइज किया था. पार्टी में यूलिया ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो वहीं सलमान खान भी ब्लैक कुर्ता और जींस में गजब ढा रहे हैं. यूलिया की बर्थडे पार्टी में सलमान के करीबी दोस्तों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के भी कुछ लोग नजर आए.