30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसों बाद साथ दिखे कुमार सानू और मधुश्री, एक-दूसरे के लिए कह दी ऐसी बात, वीडियो वायरल

Kumar Sanu-Madhushree: 90 के दशक के लोकप्रिय गायक कुमार सानू और गायिका मधुश्री एक बार भी साथ आए हैं। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 11, 2025

Kumar Sanu With Madhushree

सालों बाद एक साथ आए कुमार सानू और मधुश्री (सोर्स: सिंगर इंस्टाग्राम)

Kumar Sanu-Madhushree New Song: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक अच्छी खबर सामने आई है।
90 के दशक के मशहूर गायक कुमार सानू (Kumar Sanu) एक बार फिर अपने नए रोमांटिक गाने ‘बारिशें तेरी’ के साथ लौटे हैं। यह गाना बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। खास बात यह है कि कुमार सानू की जादुई आवाज इस गाने में भी लोगों को उनका दीवाना बना रही है।

साथ आए कुमार सानू और गायिका मधुश्री

कुमार सानू और गायिका मधुश्री (Kumar Sanu-Madhushree) ने इस गाने को गाया है। इसे बुधवार को एक कार्यक्रम में निर्देशक अनिल शर्मा और ओमा द एक्क ने लॉन्च किया। ‘बारिशें तेरी’ गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर लोग कुमार सानू और मधुश्री दोनों की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों सालों बाद एक साथ फिर आए हैं।

रॉयंट म्यूजिक ने इसे प्रोड्यूस किया है और गाने का म्यूजिक रॉबी बादल ने दिया है। इसके बोल आतिफ राशिद ने लिखे हैं। म्यूजिक वीडियो का निर्माण अविनाश बादल ने किया है।

दोनों एक-दूसरे पर क्या बोले?

लॉन्च के मौके पर कुमार सानू ने कहा, “जब मधुश्री ने मुझे फोन पर यह गीत सुनाया, तो मुझे इसकी धुन और बोल तुरंत ही पसंद आ गए। मैं पिछले 30 साल से मधु को जानता हूं, उसकी आवाज में एक अलग ही जादू है। यह गीत बेहद खूबसूरत बना है और सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देगा। बारिश और रोमांस का हमेशा से गहरा रिश्ता रहा है, और 'बारिशें तेरी' उस अहसास को बखूबी दर्शाता है।”

गायिका मधुश्री ने कहा, “मेरे जीवन में कुछ लोग बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं। एआर रहमान और कुमार सानू उनमें प्रमुख हैं। सानू दा ने मुझे प्लेबैक सिंगर बनने की प्रेरणा दी और हमेशा प्रोत्साहित किया। मेरा पहला एल्बम भी उन्हीं के साथ था और उन्होंने मुझे कई अहम सुझाव दिए। सानू दा के साथ गाना मेरे लिए आशीर्वाद है और मैं आभारी हूं कि उन्होंने यह गीत गाने के लिए हामी भरी। इस गीत में बोल और धुन, दोनों पर खास ध्यान दिया गया है।”

निर्देशक अनिल शर्मा को भी यह गाना बहुत पसंद आया। उन्होंने लॉन्च के मौके पर कुमार सानू सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मधुश्री की भी तारीफ की। साथ ही कुमार सानू के साथ फिर से काम करने की इच्छा भी जाहिर की।