
Aamir Khan Kareena Kapoor Khan
Aamir khan और Kareena Kapoor Khan अपनी आगामी फिल्म ‘Laal Singh Chaddha’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही दोनों ने पंजाब में एक रोमांटिक गाने ‘Jugnu’ की शूटिंग की है। पिछले दिनों फिल्म से करीना के फर्स्ट लुक को रोमांटिक नोट के साथ जारी किया था। फिल्म का दूसरा गाना ‘जुगनू’ आमिर (54) और करीना (39) पर फिल्माया गया है, जिसे प्रीतम ने म्यूजिक दिया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
देश के 100 स्थानों होगी शूटिंग
दोनों कलाकार पंजाब में शूट किए जा रहे इस रोमांटिक ट्रैक ‘जुगनू’ में एक-दूसरे से रोमांस करते दिखेंगे। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के प्रमुख भाग पंजाब में ही शूट किए गए हैं। फिल्म की शूटिंग पूरे भारत में लगभग 100 स्थानों पर की जा रही है। पंजाब में फिल्म की शूटिंग का कार्यक्रम काफी लंबा है और करीना मुंबई और पंजाब में शेड्यूल के बीच दौड़ रही हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ अतुल कुलकर्णी लिखित और अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी है। ये फिल्म वायाकॉम 18 स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शन के प्रोडक्शन में बनी है। यह फिल्म क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज होगी।
70 के दशक से शुरू होगी फिल्म
फिल्म 70 के दशक से शुरू होगी और फिर वर्तमान में खत्म हो जाएगी। आमिर और करीना को पिछली बार 2012 की थ्रिलर फिल्म ‘तलाश’ में एक साथ देखा गया था। इससे पहले दोनों फिल्म ‘3 इडियट्स’ में नजर आ चुके हैं। इससे पहले दोनों को फिल्म ‘3 इडियट्स’ (2009) के एक रोमांटिक गाने ‘जूबी डूबी’ में देखा गया था और अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के गाने ‘जुगनू’ में उनकी शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती हैं।
Published on:
24 Feb 2020 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
