बॉलीवुड

दिग्गज एक्टर राजकुमार के छोटे बेटे ने रखा फिल्म इंडस्ट्री में कदम, ‘कहूं मैं या कहूं ना’ गाने से की शुरुआत

राज कुमार के छोटे बेटे पाणिनी पंडित ने संगीत और फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा है।

2 min read
May 10, 2018
Kahu Main Ya na

पौराणिक अभिनेता स्वर्गीय राज कुमार के छोटे बेटे पाणिनी पंडित ने संगीत और फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा है। उनकी कंपनी का नाम है 'पापा प्लेस'। वह अपने पहले संगीत के रिलीज के साथ एक निर्माता और निर्देशक बन गए हैं। उनके पहले गाने का नाम है,'कहूं मैं या कहूं ना'। गाने का वीडियो गुरुवार को यूट्यूब पर और फीचर्स पर रिलीज किया गया था। इस गाने में प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री नताशा सिंह और नवागंतुक कृष्ण आनंद को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को करीब 13 लाख लोगों ने देखा है।

इस गाने को अजय गर्ग ने लिखा है। गाने में रुपेश वर्मा द्वारा रचित कला और प्रेम की शक्ति को साफतौर पर देखा जा सकता है। गाने की वीडियो की शूटिंग मुंबई में हुई है। इसके अलावा कुछ सीन्स की शूटिंग उत्तराखंड में औली के बर्फ घाटियां में भी की गई है।

पाणिनी ने अपने पिता और बड़े भाई के नक्शे कदमों पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। हाल में पाणिनी ने गाने को लेकर बात करते हुए बताया, 'मैं हमेशा डायरेक्शन या प्रोडक्शन में जाना चाहते थे। अभिनय करने के बारे में तो मैंने सोचा भी नहीं था। लेकिन अच्छे और सार्थक संगीत की ओर मेरे झुकाव ने मुझे प्रेरित किया। एक संगीत वीडियो के साथ अपनी यात्रा शुरू करना काफी अलग होगा। पाणिनी ने आगे बताया कि वे इसी साल 7 और नए वीडियोज लेकर आने वाले हैं। हर महीने वह एक गीत जारी करेंगी।

ये भी पढ़ें

ममेरी बहन के साथ दो भाइयों ने ऐसा क्या किया कि रिश्ते हो गए तार-तार

Published on:
10 May 2018 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर