
Box Office Collection: लियो (Leo) को रिलीज हुए मंडे को 19 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म हर दिन लागत से ज्यादा कमा रही है, लियो ने महज 16 दिन में ही अपनी फिल्म का बजट क्रॉस कर लिया था। अब फिल्म महज प्रोफिट पर काम कर रही है, लियो ने अपनी सफलता की शुरुआत अपने ओपनिंग से की कर ली थी, इसके बाद उसने हर फिल्म को मात दी है, रिलीज के 18 दिनों के अंदर ही लियो ने इंडिया में नेट 328.45 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 381.4 करोड़ तक पहुंच चुका है। अब Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार 19वें दिन के लियो के आंकड़े जारी कर दिए हैं। लियो ने मंडे को भी अपनी रफ्तार बरकरार रखते हुए शानदार कमाई की है।
'लियो' ने 19वें दिन छप्पर फाड़ किया कलेक्शन (Leo Box Office Collection Day 19)
Sacnilk ने मंडे के अर्ली ट्रेड के जो आंकड़े बताए हैं उनके अनुसार लियो ने 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को अपनी कमाई में जबरदस्त उछाल लाते हुए 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, पर शाम होते-होते ये आंकड़े कम-ज्यादा हो सकते हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो लियो का कुल कलेक्शन 330.95 करोड़ हो जाएगा।
'लियो' का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया है, ऐसा देखा जा रहा है कि हिंदी से ज्यादा अब दर्शकों को साउथ के स्टाइल की फिल्में पसंद आने लगी हैं, वहीं इसी नवंबर में दीवाली के बाद लियो ओटीटी (OTT) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 21 नवंबर को रिलीज हो जाएगी।
Published on:
06 Nov 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
