29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाह्नवी की तरह अर्जुन कपूर की मां का भी डेब्यू से पहले हुआ था निधन

नियती ने एक बार फिर खुद को दोहराया है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Feb 25, 2018

Arjun Kapoor and Mona Kapoor

Arjun Kapoor and Mona Kapoor

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। श्रीदेवी ने दुबई में अंतिम सांस ली। श्रीदेवी दुबई में अपने भतीजे मोहित की शादी में शामिल होने गई थी। पूरा परिवार उनके साथ था, सिर्फ जाह्नवी को छोड़कर। जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के चलते शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाई थी। बता दें कि श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' को लेकर काफी उत्साहित थी। अभी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म रिलीज भी नहीं हो पाई और श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई। कपूर परिवार में पहले भी ऐसा हो चुका है। श्रीदेवी की शनिवार को दुबई में अचानक तबियत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। बता दें कि अर्जुन कपूर की मां का भी उनकी डेब्यू फिल्म से पहले ही निधन हो गया था।

अर्जुन के डेब्यू से पहले हुई थी मां मोना कपूर की मौत:
नियती ने एक बार फिर खुद को दोहराया है। बता दें कि बोनी कपूर की पहली पत्नी और अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर की मौत 48 साल की उम्र में हो गई थी। उस वक्त अर्जुन कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे थे। मोना की मौत 25 मार्च 2012 को हुई थी। कुछ महीनों बाद ही मई 2012 में अर्जुन की डेब्यू फिल्म 'इश्कजादे'रिलीज होने वाली थी।

जुलाई में रिलीज होगी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क'

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' जुलाई में रिलीज होने जा रही है लेकिन अब वह फिल्म देखने के लिए श्रीदेवी नहीं होंगी। श्रीदेवी अपनी बेटियों से बहुत अटैच थीं उनके साथ शूटिंग पर जाने से लेकर करियर के सभी बड़े फैसले वो खुद लेती थीं। जाह्नवी को बतौर एक्ट्रेस पर्दे पर देखना उनका एक बड़ा सपना था। सबसे दुख की बात यह है कि अंतिम समय में जाह्नवी अपनी मां के साथ नहीं थी।