
कृति सेनन
Lockdown के दौरान खाली समय में अभिनेत्री Kriti Sanon अपनी वार्डरोब (अलमारी) की सफाई कर रही हैंं। कृति ने इंस्टाग्राम पर अपनी अलमारी को साफ करते हुए खुद की एक तस्वीर पोस्ट की। हालांकि तस्वीर में उनका पपी फोएबे उनके कपड़ों के साथ खेलता हुआ नजर आया। एक्ट्रेस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'और जब मैं अपने वार्डरोब की सफाई कर रही हूं, फोएबे को खेलने का कुछ वक्त मिल गया।' उनकी इस फोटो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं, अगर काम की बात करें तो कृति की अगली फिल्म 'मिमी' है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर कर रहे हैं
View this post on InstagramAnd while i was trying to declutter my wardrobe, Phoebe found some playtime! 🤪 🐶 💁🏻♀️💖
A post shared by Kriti (@kritisanon) on
कृति सेनन का कहना है कि फिल्म 'मिमि' में एक सरोगेट मां का किरदार निभाना उनके लिए एक कलाकार के तौर पर स्वयं की खोज का एक सफर रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, फिल्म की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए काफी बेहतरीन रहा है। कई बार ऐसा होता है कि फिल्म के कुछ दृश्य पेपर पर अच्छे लगते हैं, लेकिन जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं, तो आप उसे सही से नहीं दिखा पाते हैं।
Published on:
04 Apr 2020 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
