22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Luka Chuppi new song : ‘लुका छिपी’ का नया गाना रिलीज, इस पंजाबी गाने का रीमेक

इस गाने को तुलसी कुमार ने गाया और कुणाल वर्मा ने इसके बोल ल‍िखे हैं। इस गाने का ओरिजनल वर्जन पंजाबी में है...

2 min read
Google source verification
Luka Chuppi

Luka Chuppi

बॉलीवुड अभिनेता Kartik Aaryan और Kriti Sanon की आने वाली फिल्म 'Luka Chuppi' का एक नया गाना रिलीज किया गया है। जारी किया गया गाना एक वेडिंग सॉन्ग है। यह गाना सोशल मीडिया पर जबदस्त वायरल हो रहा है। यह गाना अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

दरअसल, लुका-छ‍ुपी का नया गाना पंजाबी पॉपुलर गाने 'तू लौंग वे मैं इलायची' का र‍ीमिक्स वर्जन है। इस गाने को तुलसी कुमार ने गाया और कुणाल वर्मा ने इसके बोल ल‍िखे हैं। इस गाने का ओरिजनल वर्जन पंजाबी में है। जो फैंस के बीच जबरदस्त सुपरह‍िट है। रीमेक गाने में कार्तिक आर्यन और कृत‍ि सेनन डांस करते नजर आ रहे हैं।







इस वीडियो की शुरुआत में कृति दुल्हन और कार्तिक दुल्हे के अवतार में नजर आते हैं। दोनों दुल्हा-दुल्हन बनकर घर में एंट्री लेते हैं। घर के बड़ों का आशिर्वाद लेते हुए घर में शादी के कई फंक्शन शुरु होते है। आपको बता दें कि इस फिल्म के ज्यादातर गानों पर नजर डालें तो ये किसी न किसी पुराने ह‍िट गाने के रीमेक हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार के गाने 'ये खबर छपवा दो अखबार में, पोस्टर लगवा दो बाजार में' फिल्म 'अफलातून' के गाने का रीमेक आया था। इस गाने में कार्तिक-कृति की जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली है।