
मधुबाला बायोपिक
Madhubala Biopic: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) के लोग आज भी दीवाने हैं। वहीं एक्ट्रेस के गुजरने के 55 साल बाद उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जायेगा। बायोपिक का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के जरिए किया गया है।
फेमस एक्ट्रेस मधुबाला की लाइफ काफी मिस्टीरियस रही है। उनका करियर तो सक्सेसफुल रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी सफल नहीं रह पाई। एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब उनकी बायोपिक बनने जा रही है जो मधुबाला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
यह भी पढ़ें: स्क्रीन पर एक बार फिर दिखेगी Aamir Khan और Salman Khan की जोड़ी, एक्टर ने खुद दिया हिंट
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
मधुबाला पर बन रही बायोपिक का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पोस्ट से किया गया। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक्ससाइटिंग न्यूज, हम शालीनता और प्रतिभा की प्रतीक महान मधुबाला के सम्मान में अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित सितारों में से एक के महान आकर्षण और मनोरम कहानी को जानने के लिए तैयार हो जाइए। अपडेट के लिए बने रहें। मधुबाला पर बनी फिल्म जल्द आ रही है।'
अपने दो दशक लंबे करियर में मधुबाला ने बेहतरीन फिल्में कर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। कहा जाता है कि वे अपने दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसस में से एक थीं। 'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' कही जाने वाली मधुबाला को मुगल-ए-आजम, मिस्टर एंड मिसेज 55, हाफ टिकट, महल, बादल जैसी फिल्मों में उनकी खूबसूरती और काम के लिए जाना जाता था।
Published on:
16 Mar 2024 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
