scriptMadhuri Dixit Birthday Special Know Her Some Iconic Roles | 'धक-धक गर्ल' Madhuri Dixit के ये किरदार आज भी हैं जहन में ताजा, कभी 'निशा' तो कभी 'माया' | Patrika News

'धक-धक गर्ल' Madhuri Dixit के ये किरदार आज भी हैं जहन में ताजा, कभी 'निशा' तो कभी 'माया'

Published: May 15, 2022 01:03:47 pm

Submitted by:

Vandana Saini

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन कई फिल्में ऐसी हैं, जिनमें उनके किरदार आइकोनिक है, जिनको आज भी काफी पसंद किया जाता है.

'धक-धक गर्ल' Madhuri Dixit के इन रोल्स ने हमेशा जीता फैंस का दिल, आज भी ताजा हैं वो किरदार
'धक-धक गर्ल' Madhuri Dixit के इन रोल्स ने हमेशा जीता फैंस का दिल, आज भी ताजा हैं वो किरदार
'धक-धक गर्ल' कही जाने वाली खूबसूरत माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का जलवा आज भी कम नहीं हुआ है. आज भी वो अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. आज भी उनकी किलर स्माइल उनके फैंस के दिलों में बसी हुई है. आज माधुरी अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन उनको आज भी देखने से लगता नहीं है कि वो इस उम्र को भी पार कर चुकी हैं. माधुरी दीक्षित अपने दौर की सबसे खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में से एक थी.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.