scriptHuma Qureshi Reacted On Speculations Of Affair With Sohail Khan | 'वो मेरे...', Sohail Khan संग अपने अफेयर की खबरों पर Huma Qureshi ने तोड़ी चुप्पी | Patrika News

'वो मेरे...', Sohail Khan संग अपने अफेयर की खबरों पर Huma Qureshi ने तोड़ी चुप्पी

Published: May 15, 2022 11:15:14 am

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों सोहेल खान (Sohail Khan) अपनी पत्नी सीमा खान (Seema Khan) के साथ तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच सोहेल और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के अफेयर की खबरें भी तेज हो चली हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

Sohail Khan संग अपने अफेयर की खबरों पर Huma Qureshi ने तोड़ी चुप्पी
Sohail Khan संग अपने अफेयर की खबरों पर Huma Qureshi ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) इन दिनों अपनी पत्नी सीमा खान ( Seema Khan) के साथ तलाक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों ने शादी के 24 साल बात एक दूसरे से अपने शादी के बंधन को तोड़ते हुए तालक लेने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अर्जी भी दाखिल कर दी है. इसी बीच सोहेल और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की अफेयर्स की चर्चा भी तेजी से फैलती जा रही है, जिसको लेकर एक्ट्रेस का ये पुराना बयान भी तेजी से वायरल हो रहा है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.