
Dance Deewane
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने हाल ही में 'डांस दीवाने' के स्टेज पर जबरदस्त अपने डांस का जलेवा बिखेरा। उन्होंने अपनी ही फिल्म के विवादित गाने 'चोली के पीछे क्या है...' समेत कई गानों पर धमाल मचाया। वहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में पहुंची थीं। उन्होंने माधुरी के परफॉर्मंस के बाद उनकी नजर उतारी।
माधुरी के साथ सोनाक्षी ने भी किया डांस
माधुरी इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' में नजर आ रही हैं। हाल ही में इस रिएलिटी शो में माधुरी के साथ सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी भी पहुंची थीं। बता दें कि दोनों एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के प्रमोशन में बिजी हैं। यहां भी वह प्रमोशन के लिए आई थीं। इसके बाद दोनों एक्ट्रेस ने माधुरी के साथ फिल्म 'खलनायक' के विवादित गाने 'चोली के पीछे क्या है...' पर अपने डांस का जबरदस्त जलवा बिखेरा। साथ ही माधुरी ने हिंदी फिल्म के कई गानों पर भी डांस परफॉर्मंस दी। इनके इस वीडियोे को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं।
A post shared by DANCE💃 & SINGING🎤 (@nimeshvideos) on
इस दिन होगी रिलीज
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होने को तैयार है। इस मूवी में सोनाक्षी, 'नवप्रीत कौर' (हैप्पी) और डायना पेंटी, 'हरप्रीत कौर' (हैप्पी) का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि यह फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है। फिल्म में सोनाक्षी और डायना के अलावा अजी फजल, जिमी शेरगिल, पीयूष मिश्रा और मोमल शेख जैसे कई कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।
Published on:
22 Aug 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
